जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटाने के बाद से बौखलाया पाकिस्तान
नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद-370 के खत्म किए जाने के बाद से बौखलाया पाकिस्तान पर सीमा पर बड़ी साजिश की फिराक में है। जम्मू-कश्मीर की सीमा पर पाकिस्तान की बड़ी साजिश का खुलासा हुआ है।
सूत्रों के हवाले से खबर है कि पाकिस्तान ने एलओसी (लाइन ऑफ कंट्रोल) पर भारी तोपों की तैनाती की है। ऐसा भी बताया जा रहा है कि पाकिस्तान ने अपने सभी अग्रिम एयरबेस पर फाइटर प्लेन भी तैनात कर दिए है। इससे पहले खुफिया एजेन्सियों को यह इनपुट भी मिल चुका है कि पाकिस्तान आतंकवादियों को पंजाब-राजस्थान सीमा की तरफ से भारत में भेजने की कोशिश में है। इस इनपुट के बाद से पंजाब, राजस्थान व गुजरात की सीमा पर बीएसएफ को और भी चौकस कर दिया गया है। वहीं भारत ने अपनी समुंद्री सीमा पर कोस्टगार्ड को भी पूरी तरह से मुस्तैद कर दिया है।
गौरतलब है कि पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद-370 के खत्म होने के बाद समझौता एक्सप्रेस पर रोक लगा दी और इसी बौखलाहट में आकर उसने भारत के साथ व्यापारिक रिश्ते को तोड़ दिए। लेकिन, उसके इस फैसले से पाकिस्तान में खलबली मच गई है। भारतीय किसानों और व्यापारियों ने पाकिस्तान को अपने सामान निर्यात करने से इनकार कर दिया।
Kamal kant sharma newsfastweb.com