ऑक्सीजन सिलेंडर बरामद, डीएसटी की कार्रवाई, देखें वीडियो…

0
609
ऑक्सीजन सिलेंडर बरामद, डीएसटी की कार्रवाई

ऑक्सीजन के 39 सिलेंडर नागणेची स्कीम स्थित मकान से बरामद

बीएल ट्रस्ट के नाम से किराये पर लिया गया था मकान

बीकानेर। एक तरफ देश भर में ऑक्सीजन की किल्लत चल रही है वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग ऑक्सीजन की काला बाज़ारी कर रहे है। आज बीकानेर में पुलिस डीएसटी ने ऑक्सीजन के 39 सिलेंडर एक मकान से बरामद किए। ये सिलेंडर किसके है, ओर ये मकान किसने किराये पर ले रखा था, पुलिस ये पता लगाने में जुटी है।

आरपीएस धरम पूनिया के नेतृत्व में नागनेचेजी स्कीम स्थित एक मकान में की गई इस कार्रवाई में डीएसटी को ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाज़ारी करने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची डीएसटी पुलिस ने वहां पर 22 बड़े सिलेंडर और 17 छोटे सिलेंडर ऑक्सीजन के बरामद किए। बरामद सिलेंडर में काफी सिलेंडर ऐसे थे जिनमें ऑक्सीजन भरी थी। जिस मकान में ये ऑक्सीजन सिलेंडर रखे थे, वह बीएल ट्रस्ट के नाम से किराये पर लिया गया था। बताया जा रहा है कि इन ऑक्सीजन सिलेंडर की काला बाज़ारी की जा रही थी। इस गोरखधंधे में एक मेडिकल सेवा से जुड़े शख्श का नाम सामने आ रहा है।

इन्होंने की कार्रवाई

निर्देशन – प्रीतिचंद्रा, पुलिस अधीक्षक।
सुपरविजन- पवन भदौरिया, सीओ सदर।
नेतृत्व- धरम पूनिया, आरपीएस।
सक्रियता- दीपक यादव, कानदान, अब्दुल सत्तार, हैड कांस्टेबल।
लखविंदर सिंह, वासुदेव, कांस्टेबल।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here