यूसीईटी कॉलेज के कार्मिकों में आक्रोश, चार माह से नहीं मिला वेतन..

0
155
ISDC signs agreement with JECRC

बीकानेर। यूसीईटी महाविद्यालय में कार्यरत अशैक्षणिक कार्मिकों में बीते चार माह से अपने वेतन का इंतजार है। इसको लेकर अशैक्षणिक कर्मचारियों में आक्रोश है। शुक्रवार को इन कार्मिकों ने एक बैठक आयोजित की। इसमें कार्मिकों ने एक स्वर में कहा कि चार माह बीते चुके इसके बाद भी अभी किसी तरह का भुगतान नहीं हुआ है।

कार्मिकों ने आरोप लगाया कि महाविद्यालय के पास बजट होने के बाद भी संविदा, प्लेसमेन्ट कार्मिकों के पारिश्रमिक का भुगतान नहीं हो रहा है। इस कारण अल्प वेतन भोगी कार्मिकों के सामने विकट स्थिति खड़ी हो गई है। वेतन नहीं मिलने की स्थिति में ईएसआई अस्पताल में भी चिकित्सा सुविधा नहीं मिल रही।

यह महाविद्यालय तकनीकी विश्वविद्यालय का घटक है, ऐसे में देनदारी एवं बिलों का भुगतान करना विश्वविद्यालय का दायित्व है। अशैक्षणिक कार्मिकों ने मांगों पर सकारात्मक निर्णय नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। बैठक में रमेश उपाध्याय, आनंद ओझा, धीरेन्द्र चौधरी, मदन पुष्करणा, ईश्वर सिंह, लोकेश चौधरी, केसी ओझा, मनोज गहलोत, भरत शर्मा, विनोद पुरोहित आदि शामिल हुए।

#KAMAL KANT SHARMA / BHAWANI JOSHI www.newsfastweb.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here