गंभीर आपदा को समझ कर देश के साथ खड़े होने का है वक्त
बीकानेर। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देश भर किए गए लॉक डाउन मेें भी समझदार घरों से बाहर निकलते नजर आ रहे हैं लेकिन बच्चे वीडियो को सोशल मीडिया के माध्यम से लॉक डाउन की पालना करने का संदेश जन-जन तक पहुंचा रहे हैं।
बीकानेर में रहने वाली एक बालिका विजेता राजपुरोहित ने भी वीडियो के जरिए आमजन को इस गंभीर आपदा को समझ कर अपने घरों में रह कर देश के साथ खड़े होने का संदेश दिया है। आर्मी स्कूल की इस छात्रा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी सरकार, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश की सरकार, सांसद और केन्द्रीय राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल तथा कलक्टर कुमारपाल गौतम व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों सहित समाजसेवियों की ओर से इस महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए किए जा रहे प्रयासों को आमजन के लिए हितकारी बताते हुए सभी को अपने घरों में रहने, मास्क लगाने, साफ-सफाई रखने, बार-बार हाथ धोने सहित आवश्यकता होने पर ही घरों से बाहर निकलने का संदेश भी दिया है।