महात्मा गांधी व लालबहादुर शास्त्री की जयंती पर आयोजन
बीकानेर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर आज गांधी पार्क में सर्वधर्म सभा तथा पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में केन्द्रीय राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल, महापौर नारायण चौपड़ा, कलक्टर डॉ. एनके गुप्ता, पुलिस अधीक्षक सवाई सिंह गोदारा, अतिरिक्त कलक्टर (प्रशासन) एएच गौरी, उपखण्ड अधिकारी मोनिका बलारा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक एलडी पंवार, राजस्थान राज्य भारत स्काउट एंड गाइड के सदस्यों सहित जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं विद्यार्थियों ने महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री को पुष्पांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर रणजीत सिंह, राजकुमारी मारू, बृज मोहन पुरोहित, लक्ष्मीनारायण, कुमकुम कटारिया ने सुबह स्मरण, सरस्वती एवं गुरुवंदना, रामधुन, नामधुन की प्रभावी प्रस्तुति दी तथा सर्वधर्म प्रार्थना की गई।
गांधी पार्क के बाहर केन्द्रीय राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल, कलक्टर डॉ. एनके गुप्ता, अतिरिक्त कलक्टर एएच गौरी ने सफाई कार्य कर स्वच्छता ही सेवा का संदेश दिया।
इस अवसर पर केन्द्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि स्वच्छता हर एक की प्राथमिक जिम्मेदारी होनी चाहिए। प्रधानमंत्री ने स्वच्छता अभियान शुरू किया है जिसे ‘स्वच्छ भारत अभियान’ कहा जाता है। हमें ये समझना चाहिए कि ये प्रधानमंत्री के इस अभियान समाज में रहने वाले हर इंसान की जिम्मेदारी है। हम सभी के स्वस्थ जीवन के लिए इस अभियान में हमें मिलकर हिस्सा लेना चाहिये।