मनरेगा सहित बीकानेर डिवीजन के रेलवे कर्मचारियों को बांटे गए एक लाख मास्क, देखें वीडियो…

0
376
One lakh masks distributed to the railway employees of Bikaner division including MNREGA,

रेलवे क्लब वेलफेयर कमेटी की ओर से की जा रही है सेवा

बीकानेर। रेलवे क्लब वेलफेयर कमेटी की ओर से लॉकडाउन के शुरुआती दिनों से ही मास्क वितरित करने की सेवा जारी है। कमेटी की ओर से मनरेगा श्रमिकों सहित बीकानेर डिवीजन के समस्त रेलकर्मियों के साथ-साथ आमजन व कोरोना वॉरियर्स में अभी तक एक लाख मास्क किए हैं। कमेटी की ओर से ये मानव सेवा अभी भी जारी है।

रेलवे क्लब वेलफेयर कमेटी के संयोजक राजेन्द्रसिंह शेखावत ने न्यूजफास्ट वेब को बताया कि 29 मार्च से कमेटी के कार्यकर्ताओं ने आपसी सहयोग से मास्क बनाने और उन्हें वितरण करने की सेवा शुरू की थी। अब तक कमेटी के कार्यकर्ताओं ने आमजन के साथ-साथ रेलवे कर्मियों, पुलिस, होमगाड्र्स, जीआरपी, आरपीएफ, स्वास्थ्यकर्मियों, सफाईकर्मियों को मास्क का वितरण किया है। कमेटी की ओर से पूरे बीकानेर डिवीजन में बठिण्डा से रेवाड़ी तक रेलकर्मियों को मास्क भिजवाए गए हैं। इतना ही नहीं मनरेगा के तहत कार्य कर रहे श्रमिकों को भी मास्क बांटे गए हैं।

कमेटी के कार्यकर्ता नारायणसिंह और भंवरसिंह बीका ने वामनवाली, सोडवाली, किस्तुरिया गांव सहित अन्य क्षेत्रों में कार्य कर रहे श्रमिकों को मास्क वितरित किए हैं। उन्होंने बताया कि कमेटी की ओर से अभी तक एक लाख मास्क बांटे गए हैं जबकि सवा लाख मास्क बांटने का लक्ष्य रखा गया है।

कमेटी के शिवरतन मीणा और मुकेश मीणा ने बताया कि रेलवे प्रेक्षागृह में मास्क बनाने का कार्य जारी है। मास्क बनाए जाने के बाद उन्हें धोया जाता है, फिर उन्हें प्रेस करके सेनेटाइज किया जाता है। इस कार्य में कमेटी के बजरंगलाल चौधरी, आनंद वाल्मिकि, पूनाराम चौधरी, अल्लाहनूर, रतनसिंह तंवर, अरविन्दङ्क्षसह, भुवनेश कुमार, विक्रमसिंह राठौड़, देवेन्द्रकुमार शर्मा, रणवीरसिंह, देवीसिंह, लीलाकृष्ण, छगन धामू, भंवरसिंह राठौड़, विनोद गुर्जर, प्रेमरतन खत्री, प्रीतमसिंह आदि कार्यकर्ता जुटे हुए हैं।

Kamal kant sharma and Bhawani joshi newsfastweb.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here