खाजूवाला इलाके में हुई खूनी वारदात, दो गुटों में खेत को लेकर काफी समय से चल रहा था विवाद
बीकानेर। खाजूवाला क्षेत्र में जमीनी विवाद को लेकर आज दो गुटों में हुई मारपीट में एक की मौत हो गई और एक जख्मी हो गया। गंभीर स्थिति में घायल को पीबीएम ट्रोमा सेन्टर में भर्ती कराया गया। वारदात की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची खाजूवाला थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू की।
न्यूजफास्ट वेब को मिली जानकारी के मुताबिक खाजूवाला क्षेत्र के चक 26 बीडी में रहने वाले वृद्ध काश्तकार रायसिंह अपनी ढाणी पर जा रहा था उस दौरान विरोधी गुट के लोगों ने उस पर धावा बोल दिया। बताया जा रहा है कि दूसरे गुटों के लोगों की ओर से अचानक किए गए हमले में रायसिंह की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कुछ लोगों का यह भी कहना है कि रायसिंहको घायल हालत में अस्पताल पहुंचाया गया था, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस के अनुसार वारदात के दौरान बीच बचाव करने के लिए हनुमान बावरी नाम का शख्स आया था, इस वारदात में वह भी गंभीर रूप से घायल हो गया था।
बताया यह भी जा रहा है कि खेत की जमीन को लेकर काफी समय से दोनों पक्षों में विवाद चल रहा था, जिसकी जानकारी पुलिस को भी थी। लेकिन इस विवाद को लेकर किसी की हत्या भी हो सकती है ऐसा अंदेशा पुलिस को भी नहीं था। फिलहाल पुलिस ने मामले की गहराई तक जाने के लिए जांच शुरू कर दी है।
Kamal kant sharma newsfastweb.com