सुनवाई करें सरकार और रोडवेज प्रबन्धन, नहीं तो आन्दोलन का करना होगा सामना
बीकानेर। रिटायर्ड रोडवेज कर्मचारियों ने अपनी विभिन्न लंबित मांगों को लेकर आज केन्द्रीय बस स्टेण्ड परिसर में एक दिवसीय सांकेतिक धरना लगाकर सरकार के विरोध में प्रदर्शन किया।
आरएसआरटीसी रिटायर्ड एम्पलॉइज एसोसिएशन के बैनर तले केंद्रीय रोडवेज बस स्टैंड परिसर में धरने पर बैठे सेवानिवृत कार्मिकों ने अपनी मांगों का ज्ञापन डिपो मैनेजर को सौंपा।
एसोसिएशन के सचिव गिरधारी लाल ने न्यूजफास्ट वेब को बताया कि लम्बे समय से कर्मचारी अपनी मांगों के लेकर संघर्ष कर रहे हैं लेकिन सरकार और रोडवेजप्रबन्धन इनकी मांगों पर सुनवाई नहीं कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि बकाया सभी भुगतान करने के लिए सरकार 3500 कर्मचारियों के 500 करोड़ की राशि का फंड विधानसभा सत्र में जारी करे ताकि सभी बकाया भुगतान किया जा सके। वहीं सातवां वेतनमान, एक हजार नई बसें खरीदने, नई भर्ती लेने, ग्रेच्युटी पर ब्याज, चिकित्सा सुविधा, डीए और एरियर आदि के भुगतान करें। इस दौरान बड़ी संख्या में सेवानिवृत्त रोडवेजकर्मचारी मौजूद रहे और मांग नहीं माने जाने पर आगे भी आन्दोलन करने की चेतावनी दी।