ऑफिसर कैडेट बजरंगलाल जाट को मिली थर्ड ऑफिसर रैंक

0
311
Officer Cadet Bajranglal Jat got third officer rank

राष्ट्रीय कैडेट कोर महानिदेशालय ने जारी किए आदेश

शहीद मेजर जेम्स थॉमस स्कूल में ऑफिसर कैडेट हैं बजरंगलाल जाट

बीकानेर। शहीद मेजर जनरल जेम्स थॉमस स्कूल में ऑफिसर कैडेट हैं बजरंगलाल जाट को थर्ड ऑफिसर रैंक दी गई है। यह रैंक राष्ट्रीय कैडेट कोर महानिदेशालय, नई दिल्ली की ओर से दी गई है।


एनसीसी महानिदेशालय के सहायक निदेशक राजेश वर्मा की ओर से जारी किए गए आदेश के अनुसार ऑफिसरकैडेट बजरंगलाल जाट थर्ड ऑफिसर रैंक प्रदान कर सहयोगी एनसीसी अधिकारी पद पर कमीशन दिया गया है।

साथ ही उन्हें कमीशन पत्र प्राप्त करने रैंक सम्मानित करने के लिए 30 जुलाई को जयपुर में 3 राज. नेवल यूनिट के कमान अधिकारी के समक्ष पेश होने के लिए निर्देश दिए गए हैं।
गौरतलब है कि बजरंगलाल जाट वर्तमान में शहीद मेजर जेम्स थॉमस राजकीय स्कूल में ऑफिसर कैडेट पद पर तैनात हैं। उनकी इस उपलब्धी पर सभी परिजनों व मित्रों में खुशी प्रकट की है।

#KAMAL KANT SHARMA / BHAWANI JOSHI WWW.NEWSFASTWEB.COM

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here