जयपुर में हुए कार्यक्रम में ऑफिसर कैडेट बजरंगलाल जाट को मिली थर्ड ऑफिसर रैंक

0
258
Officer Cadet Bajranglal Jat got the third officer rank in the program held in Jaipur

3 राज. नेवल यूनिट के कमांडिंग ऑफिसर कैप्टन केडी सिंह ने भेंट किया कमीशन पत्र

राष्ट्रीय कैडेट कोर महानिदेशालय ने जारी किए थे आदेश

शहीद मेजर जेम्स थॉमस स्कूल में ऑफिसर कैडेट हैं बजरंगलाल जाट

बीकानेर। शहीद मेजर जनरल जेम्स थॉमस स्कूल में ऑफिसर कैडेट बजरंगलाल जाट को आज जयपुर में आयोजित हुए कार्यक्रम में थर्ड ऑफिसर रैंक प्रदान की गई है। यह रैंक राष्ट्रीय कैडेट कोर महानिदेशालय, नई दिल्ली की ओर से दी गई है।


उन्हें यह कमीशन पत्र आज जयपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में 3 राज. नेवल यूनिट के कमांडिंग अधिकारी कैप्टन केडी सिंह ने भेंट किया। एनसीसी महानिदेशालय के सहायक निदेशक राजेश वर्मा की ओर से जारी किए गए आदेश के अनुसार ऑफिसर कैडेट बजरंगलाल जाट थर्ड ऑफिसर रैंक प्रदान कर सहयोगी एनसीसी अधिकारी पद पर कमीशन दिया गया है।


गौरतलब है कि बजरंगलाल जाट वर्तमान में शहीद मेजर जेम्स थॉमस राजकीय स्कूल में ऑफिसर कैडेट पद पर तैनात हैं। उनकी इस उपलब्धी पर सभी परिजनों व मित्रों में खुशी प्रकट की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here