जिला अस्पताल के नर्सेज रहे आज धरने पर
एक अगस्त को नर्सेज की पीबीएम अस्पताल के मुख्य गेट पर बड़ी सभा
बीकानेर। राजस्थान नर्सेज सयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले पीबीएम अस्पताल में दिया जा रहा धरना आज बारहवें दिन भी जारी रहा। धरने पर बैठे नर्सेज के प्रतिनिधिमंडल ने आज नर्सेज की मांगों का ज्ञापन शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला को सौंपा।
संघर्ष समिति संयोजक श्रवणकुमार वर्मा ने बताया कि आज धरने पर जिला अस्पताल के नर्सिंगकर्मी बैठे। जिला अस्पताल के नर्सिंग अधीक्षक नरेन्द्र यादव व नर्सेज नेता अमित वशिष्ठ ने धरने का नेतृत्व किया जिसमें संतोष चौधरी, हंसा स्वामी, पूजा गहलोत, अलका गहलोत, कौशल्या अरोड़ा, रामनिवास गोदारा, इंद्रपाल बेनीवाल, कौशल भाटी सहित अन्य नर्सेज धरने पर मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन देने के अभियान के तहत आज गहलोत सरकार में शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला को नर्सेज प्रतिनिधिमंडल ने समिति की मांगों का ज्ञापन सौंपा।
वर्मा ने बताया कि एक अगस्त को जिले भर के नर्सिंगकर्मियों की पीबीएम अस्पताल के मुख्य गेट के सामने बड़ी सभा आयोजित की जाएगी। अगर सरकार ने मांगें नहीं मानी तो आन्दोलन को और भी तेज किया जाएगा।
#KAMAL KANT SHARMA / BHAWANI JOSHI www.newsfastweb.com