सरकार की अनदेखी व संवादहीनता से नर्सेज खफा, राज्यव्यापी संघर्ष की तैयारी

0
679

मेडिकल कॉलेज में हुई संगठन की बैठक

5 मार्च को जयपुर के लिए करेंगें कूच

बीकानेर। राजस्थान राज्य नर्सेज एसोसिएशन एकीकृत बीकानेर के बैनर तले मेडिकल कॉलेज बीकानेर से सम्बद्ध समस्त चिकित्सालयों के सक्रिय नर्सेज की आज बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता सुरेश चौधरी ने की।

बैठक में राज्य सरकार की अनदेखी व संवेदनहीनता पर रोष जताया गया। संगठन के सम्भाग प्रभारी आदराम चौधरी ने बताया कि आज की बैठक में नर्सेज पदाधिकारी व नर्सेज ने बजट 2021 पर समीक्षा के साथ-साथ नर्सेज के लम्बित ज्वलन्त मुद्दे जैसे लम्बे समय नर्सेज संवर्ग के पदनाम परिवर्तन, समयबद्ध पद्दोन्नति, प्रोत्साहन राशि ,नर्सिंग भते में बढ़ोतरी व हाई रिस्क भते के साथ ही संगठनात्मक व आंदोलनात्मक रणनीति पर चर्चा की गई।

साथ ही संगठन की सक्रिय टीम का गठन करने के लिए आवश्यक प्रस्ताव पारित करके प्रान्तीय समिति को भिजवाया गया। जिसमें मुख्य रूप से शहर जिलाध्यक्ष छोटूराम चौधरी द्वारा व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा देने पर उसे स्वीकार करते हुए सदन में उपस्थित नर्सेज ने सर्वसम्मति से आरिफ मोहम्मद नर्स द्वितीय पीबीएम अस्पताल को आगामी निर्वाचन तक शहर अध्यक्ष पद पर मनोनीत करने की अनुशंसा की।

जिलाध्यक्ष ग्रामीण श्रवण कुमार वर्मा ने बताया कि मीटिंग कार्यवाही व मंच संचालन का कार्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष महिपाल चौधरी ने किया। आज की बैठक में सम्भाग प्रभारी आदराम चौधरी, वर्तमान जिलाध्यक्ष छोटूराम चौधरी, आरिफ मो., नर्सिंग टीचर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सम्भाग प्रभारी घनश्याम जांगिड़, वरिष्ठ उपाध्यक्ष महिपाल चौधरी, प्रदेश आईटी प्रकोष्ठ प्रभारी राजेन्द्र बिजारणियां, अमित वशिष्ठ,सुनील सेन, सुनील छिंपा, सौरव , दीपक गोयल, प्रदीप चौधरी, महावीर गोदारा, शुभकरण, ममता रानी, सरोज रावत, मनोज कंवर सहित काफी संख्या में नर्सेज शामिल हुए। सभी नर्सेज ने सरकार से संघर्ष के लिए व्यापक रणनीति व मजबूत टीम का गठन करने का निर्णय लेते हुए 5 मार्च को जयपुर कूच का ऐलान किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here