एनएसयूआई की छात्राओं ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन

0
177
एनएसयूआई

छात्रसंघ चुनाव नजदीक आने के चलते छात्र संगठनों की बढ़ी हलचल

बीकानेर। महारानी सुदर्शना कॉलेज में हॉस्टल शुरू करवाने की मांग को लेकर आज एनएसयूआई से जुड़ी छात्राओं ने जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी छात्राओं ने जल्द हॉस्टल खुलवाने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। newsfastweb.com

advertisment

प्रदर्शन कर रही छात्राओं ने न्यूजफास्ट वेब को बताया कि कॉलेज में हॉस्टल है। जिसकी वजह से बाहर से विशेष कर ग्रामीण इलाकों से पढऩे के लिए यहां आने वाली छात्राओं को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है। ग्रामीण इलाकों से आई छात्राओं को यहां किराए पर कमरें लेकर रहना पड़ रहा है। जिसकी वजह से उन्हें आर्थिक बोझ भी उठाना पड़ रहा है। ऐसी स्थिति में कमजोर तबके की छात्राएं तो उच्च शिक्षा से भी वंचित हो रही हैं।

सरकार तो बालिकाओं को पढ़ाने के लिए हर प्रकार की कोशिश कर रही है और बालिकाओं को शिक्षित करने के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं चला रही है लेकिन सरकार के कारिन्दें (लोकसेवक) सरकार की योजनाओं का पलीता लगाने में लगे नजर आ रहे हैं। छात्राओं ने कहा कि जल्द ही इस मांग पर कार्रवाई नहीं की गई तो छात्राएं अनशन पर बैठेंगी।

Kamal kant sharma newsfastweb.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here