अब दुग्ध उत्पादकों को मिलेगा उचित दाम, सत्तासर में उज्ज्वला दूध डेयरी शुरू

0
498
Now milk producers will get fair price, Ujjwala milk dairy started in Sattasar

उपभोक्ताओं को गुणवतायुक्त दुध और पशुपालकों को दूध का उचित दाम का है उद्देश्य

विधायक सुमित गोदारा और संत केशवानन्द एवं तेजाराम मेघवाल रहे अतिथि

बीकानेर। सत्तासर और आस-पास के क्षेत्र के पशुपालकों व दुग्ध उत्पादकों को उनकी मेहनत का उचित लाभ मिल सकेगा। पशुपालकों व दुग्ध उत्पादकों की आय बढ़ाने, उपभोक्ताओं को गुणवत्तायुक्त दुध उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से सत्तासर में युवा व्यवसायियों की ओर से आज उज्जवला दूध डेयरी की शुरुआत की गई।


इस अवसर पर लूणकरनसर विधायक सुमित गोदारा, हरिद्वार से आए संत केशवानन्द महाराज ने विधिवत रूप से इस उज्जवला दूध डेयरी की शुरुआत की।
डेयरी निदेशक युवा उद्यमी लक्ष्मीदेवी मेघवाल ने न्यूजफास्ट वेब को बताया कि डेयरी में 40 हजार लीटर दुग्ध क्षमता का चिलिंग प्लांट स्थापित किया गया है। सत्तासर व आस-पास के पशुपालकों से सीधे दुध एकत्र कर दुग्ध का उचित मूल्य पशुपालकों के बैंक खातों में जमा कराने का प्रावधान निर्धारित किया गया है। जिसमें महिला उद्यमियों को दुग्ध के मूल्य के साथ लाभांश भी दिया जाएगा। डेयरी का उद्देश्य दुग्ध विपणन के साथ-साथ पशुपालक खासकर महिलाओं का आर्थिक स्वावलम्बन एवं सशक्तीकरण भी है।


डेयरी की शुरुआत अवसर पर केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के प्रथम निजी सचिव तेजाराम मेघवाल, सामाजिक कार्यकर्ता दिल्लू खान कोहरी, मुमताज शाह सैयद, एजीएम प्रदीपकुमार निर्वाण, यूनियन बैंक प्रबंधक मोतीलाल, डॉ. अशोक मीणा, पंकज अग्रवाल, खलील अहमद, सरपंच फारूख अली, सरपंच मांगीलाल मेघवाल, सैयद अहमद शाह, समीर मालावत, भंवरङ्क्षसह भाटी, मनोज शर्मा, हरिकिशन जोशी, नारायण खिलेरी, सरपंच बरकत अली, लियाकत खां, मांगू खां, ओमप्रकाश मेघवाल, शंभू खान, महावीरसिंह चारण, दौलतराम डेलू, रवि सारस्वत, राजू राइका सहित बहुत से ग्रामीण जन मौजूद रहे।

# KAMAL KANT SHARMA / BHAWANI JOSHI www.newsfastweb.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here