दहेज हत्या के मामले में आरोपी को गिरफ्तार करने की एवज में मांगी थी रिश्वत
बीकानेर। जिले एक बार फिर खाकी दागदार हुई नजर आई है। जिले के एक बड़े पुलिस अधिकारी को परिवादी से पचास हजार रुपए की रिश्वत लेते भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। newsfastweb.com
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रजनीश पूनिया ने न्यूजफास्ट वेब को बताया कि रिश्वत की यह राशि दहेज हत्या के मामले में आरोपी को गिरफ्तार करने की एवज में मांगी गई थी। इस बारे में परिवादी ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की बीकानेर चौकी में शिकायत की थी कि नोखा सीओ दहेज हत्या के मामले में आरोपी को गिरफ्तार करने की एवज में दो लाख रुपए की रिश्वत मांग रहे हैं। जिसमें से पचास हजार रुपए की राशि आज देने को कहा है। एसीबी अधिकारियों ने शिकायत का भौतिक सत्यापन करवाया।
आज परिवादी नोखा सीओ महमूद खान को पचास हजार रुपए देने के लिए उनके पास गया। रिश्वत की राशि देने के बाद एसीबी की टीम ने नोखा सीओ को रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल एसीबी की टीम सीओ महमूद के घर और बैंक खातों को खंगालने में लगी है। newsfastweb.com
वहीं इस मामले में नोखा सीओ महमूद खान का कहना है कि उन्हें नहीं पता कि ये रुपए कौन और क्यों रख गया है। उन्हें झूठा फंसाया जा रहा है।
Kamal kant sharma newsfastweb.com