गंगाशहर में निर्माणाधीन बिल्डिंग गिरने का मामला
बिल्डिंग मालिक ने नहीं निभाया घायलों को दिया वचन
परिजनों ने कलेक्टर से लगाई सहायता की गुहार
बीकानेर। गंगाशहर क्षेत्र में निर्माणाधीन बिल्डिंग गिरने के हादसे को आज करीब 20 दिन हो रहे हैं लेकिन बिल्डिंग मालिक ने इस हादसे में घायल हुए श्रमिकों को दिया वचन नहीं निभाया है। आज घायलों के परिजनों ने अपना दर्द सुनाकर कलेक्टर से सहायता की गुहार लगाई है।
दरअसल, 20 जून को गंगाशहर क्षेत्र में निर्माणाधीन बिल्डिंग के ढहने से वहां काम कर रहे पांच मजूदर घायल हो गए थे और तीन की मौत हो गई थी। उस दिन घायलों और मृतक श्रमिकों के परिजनों ने पीबीएम मोर्चरी के आगे धरना प्रदर्शन किया था। तब प्रशसनिक अधिकारियों की मौजूदगी में बिल्डिंग मालिक की ओर से इस हादसे में घायलों का इलाज करवाने और उन्हें मुआवजा देने का वचन दिया गया था। आज हादसे को हुए बीस दिनों बाद भी बिल्डिंग मालिक ने न तो घायलों का इलाज करवाया और ना ही उन्हें कोई मुआवजा दिया। इतना ही नहीं इस जानलेवा हादसे की वजह बने बिल्डिंग मालिक को अभी तक पुलिस ने गिरफ्तार भी नहीं किया है, जबकि हादसे में काल के मुंह में गए और घायल हुए श्रमिकों के परिजनों की आंख के आंसू भी नहीं सूखे सके हैं।
बिल्डिंग मालिक की लापरवाही से हुए हादसे में घायल हुए श्रमिकों के परिजनों ने आज अपना दर्द कलेक्टर को सुनाया और 10 लाख रुपए की सहायता राशि देने तथा तथा घायल को सरकारी नौकरी दिलवाने की मांग की। साथ ही घायल श्रमिकों के परिजनों ने बिल्डिंग मालिक को गिरफ्तार करवाने की मांग भी प्रशासन के सामने रखी।
#KAMAL KANT SHARMA / BHAWANI JOSHI WWW.NEWSFASTWEB.COM