सरकार पर प्रशासन पर अनदेखी के आरोप
बीकानेर। सरकारी व निजी नर्सिंग कॉलेज के स्टूडेंट्स बिना किसी सरकारी सुविधा के घर-घर सर्वे करने पहुंच रहे हैं। सरकार और प्रशासन की अनदेखी के चलते नर्सिंग संगठन ने सरकार को आन्दोलन की चेतावनी दी है।
नर्सिंग छात्र संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सांवर जोशी ने न्यूजफास्ट वेब को बताया कि कोरोना वायरस के चलते हुए सभी सरकारी व निजी नर्सिंग कॉलेज के अंतिम वर्ष के स्टूडेंट्स को कोरोना की जांच व सर्वे में लगाया गया है। संगठन की जानकारी में आया है कि बीकानेर के सरकारी नर्सिंग कॉलेज के छात्र-छात्राओं की सुविधा व सुरक्षा का प्रशासन के द्वारा ध्यान नहीं रखा गया है। जिसे लेकर संगठन ने इस बारे मे प्रशासन से बात की।
संगठन ने नर्सिंग स्टूडेंट्स के भविष्य को देखते हुए सर्वे व कोरोना जांच में लगाए गए प्रदेश के सभी नर्सिंग स्टूडेंट्स को समय पर खाने की व्यवस्था और पर्याप्त मात्रा में मास्क, ग्लव्ज (दस्ताने) व सेनेटाइजर की व्यवस्था किए जाने की मांग की है। सांवर जोशी ने कहा है कि अगर सरकार नर्सिंग स्टूडेंट्स की जायज मांगों का उचित निराकरण नहीं किया गया तो संगठन आंदोलन करने के लिए मजबूर होगा।
Kamal kant sharma newsfastweb.com