पेयजल सप्लाई भी सुचारू रूप से करने के दिए गए हैं निर्देश
हीटवेव से बचाव के लिए अस्पतालों में सभी संसाधन और टीम अलर्ट रखने के निर्देश
बीकानेर। लोकसभा चुनाव के चलते देशभर में आचार संहिता लागू है। ऐसे में प्रदेश के मुख्य सचिव सुधांशु पंत ने प्रदेश के अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए कहा है कि सभी अधिकारी जनता की आकांक्षाओं के अनुरूप धरातल पर रहकर कार्य करें। पानी, बिजली और चिकित्सा जैसी आवश्यक सेवाओं का नियमित रूप से निरीक्षण करें। किसी भी तरह की समस्या हो, उसका जल्द निस्तारण किया जाए।
जानकारी के अनुसार मुख्य सचिव सुधांशु पंत शासन सचिवालय में पानी, बिजली, चिकित्सा और गुड गवर्नेंस से संबंधित आयोजित बैठक में वीसी के माध्यम से प्रदेश के संभागिय आयुक्त, कलक्टर, अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। प्रदेश भर में भीषण गर्मी के प्रकोप को देखते हुए हीटवेव को लेकर मौसम विभाग ने भी अलर्ट जारी कर दिया है।
रात के समय नहीं कटेगी बिजली
आने वाले एक हफ्ते तक तापमान में लगातार बढ़ोतरी की संभावनाएं भी जताई हैं, जिसे देखते हुए इस बैठक में मुख्य सचिव ने बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस गर्मी के मौसम में विशेष रूप से रात के समय बिजली के लिए निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करें।
भीषण गर्मी के प्रकोप को देखते हुए आमजन को बिजली की समस्या से सामना नहीं करना पड़े, इसके लिए डिस्कॉम विभाग के कार्य में आने वाली सभी समस्याओं का निस्तारण कर बिजली को सुचारू रूप से सप्लाई जारी रखने के निर्देश दिए गए हैं।
पानी की समस्या का भी समाधान
भीषण गर्मी और हीटवेव के चलते प्रदेश में पानी की भी समस्या बढऩे लगी है। पानी की बढ़ती समस्या के निस्तारण के लिए सप्लाई सुचारू रूप से की जाए। साथ ही ऐसे क्षेत्र जहां पर पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही है, वहां तक टैंकर से पानी सप्लाई किया जाए।
प्रदेश में भीषण गर्मी के प्रकोप और हीटवेव के चलते अस्पतालों में मरीजों की भी ओपीडी बढऩे लगी है। उसके साथ हीटवेव के बचाव के लिए सभी तरह के संसाधन और अस्पतालों में टीम को अलर्ट रखने के निर्देश दिए हैं, जिससे हीट वेव मरीज को तुरंत स्वस्थ लाभ दिया जा सके।
#KAMAL KANT SHARMA / BHAWANI JOSHI www.newsfastweb.com