नयाशहर पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने के आरोप

0
305
नयाशहर पुलिस

लोगों ने किया प्रदर्शन, पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर मांगा न्याय।

बीकानेर। नयाशहर पुलिस थाना क्षेत्र में एक महीने पहले युवक को गाड़ी में डालकर ले जाने और उसके साथ मारपीट करने के आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से परेशान परिजनों ने आज जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंप कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

युवक के पिता ने बताया कि आरोपी खुले आम घूम रहे हैं लेकिन नयाशहर थानाधिकारी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं कर रहे हैं और ना ही उनकी कोई सुनवाई कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि 28 मई को उनके बेटे दीपक राव को उमेश सियाग, विष्णु, मनोज कूकणा, मनीष ज्याणी व 5-6 अन्य जने हाथ में तलवार, सरिये व लाठी लिए हुए बोलेरो केम्पर में आए थे और दीपक को उठाकर ले गए थे। आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की और उसे करमीसर रोड पर पटककर चले गए थे।

इस संबंध में नयाशहर पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया गया, लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई जबकि उनका बेटा अभी भी चल-फिर नहीं सकता है और बिस्तर पर है। परिजनों ने पुलिस अधीक्षक को बताया कि आरोपी उन्हें अभी भी धमकियां दे रहे हैं। जिला पुलिस अधीक्षक से परिजनों ने न्याय दिलवाने की गुहार लगाई है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here