गौ रक्षा संकल्प राष्ट्रीय पदयात्रा, बीकानेर से वृंदावन के लिए रवाना हुए राजपुरोहित

0
241
National Padayatra for Gau Raksha Sankalp, Rajpurohit left for Vrindavan from Bikaner

तीन संस्करणों में अब तक की है 1750 किलोमीटर की पदयात्रा, दस हजार किमी का लक्ष्य

बीकानेर। गौ रक्षा संकल्प राष्ट्रीय पदयात्रा के चौथे संस्करण के तहत सोमवार को बीकानेर से वृंदावन तक की पदयात्रा शुरू हुई। बीकानेर के महावीर सिंह राजपुरोहित वृंदावन तक की पैदल यात्रा पर रवाना हुए। लालेश्वर महादेव मंदिर के अधिष्ठाता स्वामी विमर्शानंद महाराज ने हरी झंडी दिखाकर महावीर सिंह को पैदल यात्रा के लिए रवाना किया।

इस अवसर पर समारोह के विशिष्ट अतिथि उप महापौर राजेंद्र पंवार, भाजपा के जिला महामंत्री मोहन सुराणा, जनसंपर्क विभाग के उपनिदेशक हरिशंकर आचार्य, साइबर थाने के उपाधीक्षक मानाराम गर्ग ने भी महावीरसिंह को शुभकामनाएं दी। इस दौरान सीआई गोविंद व्यास, संस्कृतिकर्मी शिवकुमार शर्मा, पार्षद अनूप गहलोत, बीकानेर प्रेस क्लब के अध्यक्ष भवानी जोशी, गोपीनाथ मंदिर विकास समिति के सचिव राजकुमार जोशी, महावीर सिंह, आर्यन जोशी, बाबूसिंह राजपुरोहित समेत कई लोग मौजूद रहे।


पैदल यात्रा में आर्यन जोशी दुपहिया वाहन पर सहयोगी के रूप में उनके साथ रहेंगे। यात्रा बीकानेर से श्रीडूंगरगढ़, रतनगढ़, फतेहपुर, लक्ष्मणगढ़, सीकर, डीग, गोवर्धन होते हुए वृंदावन पहुंचेगी। इस दौरान लगभग 550 किलोमीटर की पैदल यात्रा होगी।
इस अवसर पर स्वामी विमर्शानंद महाराज ने कहा कि गो हत्या बंद करने और गोशालाओं को आत्मनिर्भर बनाने की सोच बहुत अच्छी है। गोशालाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार के साथ सभी को अपना सहयोग देना चाहिए।


गौरतलब है कि महावीरसिंह राजपुरोहित अभी तक तीन संस्करणों में 1750 किलोमीटर पैदल यात्रा कर चुके हैं। वृंदावन तक यात्रा के साथ ही 2500 किमी की पैदल यात्रा पूरी हो जाएगी। उनका 10 हजार किमी तक पैदल यात्रा करने का लक्ष्य है।

जगह-जगह हुआ स्वागत


पदयात्री महावीरसिंह राजपुरोहित का जगह-जगह स्वागत किया गया। डूंगर कॉलेज के सामने, उदासर फांटा, हल्दीराम प्याऊ के सामने स्वागत किया। हल्दी राम प्याऊ पर श्रीनाथजी पब्लिक स्कूल की ओर से आयोजित कार्यक्रम में पदयात्री राजपुरोहित का महेंद्रसिंह बीदावत, स्कूल संचालक महावीरसिंह राजपुरोहित, श्रवण कुमार सैनी, अंजू प्रजापत, हेमंत कुमार, दुर्गा देवी और प्रवीण भाटी समेत अनेक लोगों ने उनका स्वागत किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here