आस्था, पूजा, उपवास व हर्षोल्लास के साथ मनाई गई नृसिंह चतुर्दशी
नृसिंह भगवान मंदिरों में हुए विभिन्न अनुष्ठान
बीकानेर। भगवान नृसिंह चतुर्दशी आज पूजा, उपवास व धार्मिक उल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर शहर के विभिन्न नृसिंह मंदिरों में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान किए गए। नृसिंह मंदिरों के साथ विभिन्न क्षेत्रों में नृसिंह-हिरण्यकश्यप की लीलाओं के मंचन हुए।
नृसिंह चतुर्दशी पर आज सुबह से ही नृसिंह मंदिरों में श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया। श्रद्धालुओं ने नृसिंह भगवान की प्रतिमा का अभिषेक किया, विशेष श्रृंगार कर पूजन किया गया। नृसिंह भगवान को विशेष व्यंजनों का भोग लगाया गया। इस अवसर पर कई भक्तों ने उपवास भी रखे।इस अवसर पर लखोटिया चौक, दुजारी गली, लालाणी व्यास चौक, डागा चौक, दम्माणी चौक, गोगागेट क्षेत्र, जस्सूसर गेट के अन्दर, नत्थूसर गेट के पास आदि क्षेत्रों में नृसिंह-हिरण्यकश्यप लीलाओं के मंचन किए गए।
नृसिंह चतुर्दशी के अवसर पर नृसिंह भगवान मंदिरों को विशेष रूप से सजाया गया। इस आयोजन को लेकर कई मंदिरों में पहले से ही तैयारी कर ली गई थी।
पीपी ब्रांच के सामने स्थित नृसिंह भगवान मंदिर में भी विशेष पूजा और भोग
भगवान नृसिंह चतुर्दशी के अवसर पर पीपी ब्रांच के सामने गली में स्थित नृसिंह भगवान मंदिर में कई अनुष्ठान किए गए। मंदिर पुजारी ओमप्रकाश स्वामी ने बताया कि नृसिंह भगवान प्रकटोत्सव के अवसर पर भगवान का अभिषेक कर विशेष श्रृगांर किया गया। भक्तजनों की मौजूदगी में आरती की गई और नृसिंह भगवान को विभिन्न व्यंजनों को भोग लगाया गया। इसके बाद श्रद्धालुओं की ओर से भजन कीर्तन किया गया।
#KAMAL KANT SHARMA / BHAWANI JOSHI www.newsfastweb.com