नापासर : व्यापारियों ने बाजार रखा बंद

0
346
नापासर

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में महिला चिकित्सक नियुक्त करने की मांग

बीकानेर। नापासर कस्बे में महिला चिकित्सक की मांग को लेकर पिछले तीन दिन से चल रहे धरने के समर्थन में आज व्यापारियों ने कस्बे का बाजार बंद रखकर विरोध जताया और सीएमएचओ पर अभद्र भाषा व हठधर्मिता का आरोप लगाया।

नापासर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में महिला चिकित्सक की मांग का मामला अब और ज्यादा गरमाता हुआ नजर आ रहा है। आज कस्बे के व्यापारियों ने अनशनकारियों के समर्थन बाजार बंद कर अपनाा विरोध प्रदर्शन किया।

व्यापार मंडल के विमल कुमार ने कहा कि व्यापारियों ने आज नापासर कस्बे का एक दिन के लिए बाजार बंद कर कस्बेवासियों की मांग का समर्थन किया है। अगर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी इस मांग की ओर ध्यान नहीं देते हैं तो व्यापारी भी अपना विरोध जारी रखेंगे। साथ ही इस मुहीम को जिला स्तर तक ले जाएंगे।

वहीं किसान नेता भरतराम कंस्वा ने सीएमएचओ के व्यवहार व हठधर्मिता पर रोष प्रकट किया। उन्होंने कहा कि अधिकारी उनकी बात नहीं सुनते हैं तो और भी किसान धरने पर बैठेंगे और अनशन भी करेंगे। इसके बाद भी उनकी नहीं सुनी गई तो आन्दोलन को व्यापक बनाया जाएगा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here