एन-95 मास्क खरीद मामला – आदेश में कुछ और, आपूर्ति अन्य सामान की, पार्ट-3

0
467
N-95 Mask Purchase Case - Order Something Else, Supply of Other Goods, Part-3

जांच रिपोर्ट में सीएमएचओ और फर्मों की मिलीभगत हुई साबित

दो बाहरी फर्मों का स्थानीय फर्मों से मिलीभगत कर भ्रष्टाचार करने की करतूत

बीकानेर। कोविडकाल में स्वास्थ्य विभाग की ओर से खरीद किए गए एन-95 मास्क खरीद के मामले में जांच रिपोर्ट अब जयपुर पहुंच चुकी है। जयपुर बैठे आला अधिकारी भ्रष्टाचार के इस मामले में स्वास्थ्य विभाग के संबंधित अधिकारियों, कर्मचारियों और आपूर्ति करने वाली फर्मों के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी में जुट गए हैं।

प्रशासनिक सूत्रों से न्यूजफास्ट वेब को मिले जांच रिपोर्ट में सीएमएचओ डॉ. बीएल मीणा, उपमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (स्वा.), उपमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (प.क.) सहित विभाग के लेखाधिकारी और सामान आपूर्ति करने वाली फर्मों जैनकोच कॉरपोरेशन कोलकाता, एसएसएस फार्माकेम प्रा.लि. अहमदाबाद, दो स्थानीय फर्म बटुक फार्मा व राज ड्रग की मिलीभगत को उजागर करते हुए सरकार व आला प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष रखने की कोशिश की गई है।

सूत्रों से मिले इस जांच रिपोर्ट के पैरा संख्या छह में लिखा गया है कि ‘ फर्म एसएसएस फार्माकेम प्रा.लि. अहमदाबाद को प्रदत्त आदेश 3722-25 दिनांक 31 मार्च, 2020 राशि 445900 रूपए के सामान की आपूर्ति जांच रिपोर्ट लिखे जाने की दिनांक तक नहीं किया जाना, उक्त राशि का बिल भी राज ड्रग द्वारा प्रदत्त है, आदेशों में ऐसा उल्लेख नहीं है एवं सीएमएचओ द्वारा गठित कमेटी के जांच प्रतिवेदन में उक्त फर्म को हस्ते अधिकृत फर्म राज ड्रग डिस्ट्रीब्यूटर दिखाया जाना मिलीभगत को प्रमाणित करता है। उक्त के क्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, बीकानेर का कथन है कि उपापन/राज्य सरकार के नोटिफिकेशन दिनांक 6 अप्रेल, 2020 के तहत किया जाना स्पष्ट रूप से गुमराह किए जाने की कोशिश है। उपरोक्त क्रय आदेश दिनांक 6 अप्रेल, 2020 से पहले जारी किया जाना प्रमाणित है।

प्रशासनिक अधिकारियों ने अपनी जांच रिपोर्ट के पैरा संख्या 11 में लिखा है कि ‘ आदेश क्रमांक 4120-23 दिनांक 18 अप्रेल, 2020 से फर्म बटुक फार्मा को 280000 रुपए का क्रय आदेश जारी किया गया जिसमें शोप ऑफ हैण्डवाश 125 ग्राम, 2000 नग दर 18.50 रुपए प्रतिनग जीएसटी सहित राशि 37000 रुपए का आदेश दिया जबकि फर्म द्वारा शोप ऑफ हैण्डवाश 100 ग्राम, 525 नग दर 14.80 रुपए जीएसटी सहित राशि 7770 रुपए तथा शोप ऑफ हैण्डवाश 62 ग्राम, नग 1475 दर 9 रुपए जीएसटी सहित राशि 13275 रुपए की आपूर्ति की गई यानि कि आदेशित सामग्री की फर्म द्वारा आपूर्ति नहीं की गई। उक्त सामग्री का इन्द्राज स्टॉक रजिस्टर के पृष्ठ संख्या कोविड-19/19-20 पर अंकित है। इस प्रकार आदेशित सामग्री से भिन्न सामग्री निम्न गुणवत्ता की मन वांछित दर पर प्राप्त कर गंभीर अनियमितता की गई।
इस मामले की जानकारी अगली खबर में….

#Kamal kant sharma/Bhawani joshi www.newsfastweb.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here