प्रेम प्रसंग के चलते हत्या, देखें वीडियो…

0
966
Murder due to love affair, watch video ...

प्रेमी और उसके दोस्तों के साथ पत्नी ने करवाई पति की हत्या

तीन दिनों पहले सेरुणा थाना क्षेत्र में हाई वे के पास मिला था युवक का शव

बीकानेर। तीन दिनों पहले जयपुर हाई वे पर सेरुणा थाना क्षेत्र में मिले शव के मामले में सेरुणा पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। मृतक युवक की पत्नी ने ही अपने प्रेमी और उसके दोस्तों के साथ मिलकर अपने पति की हत्या करवाई थी। हत्या की ये वारदात प्रेम प्रसंग के चलते की गई है।

श्रीडूंगरगढ़ सीओ दिनेश कुमार व सेरुणा थानाधिकारी मनोज कुमार ने न्यूजफास्ट वेब को बताया कि मृतक की शिनाख्त रघुवीरसिंह निवासी लखासर के रूप में की गई थी। मृतक का शव जयपुर हाई वे पर जोधासर पेट्रोल पम्प के सामने पड़ा मिला था। पुलिस ने इस मामलेे में संदेह होने पर गहन अनुसंधान किया तो मामला प्रेम प्रसंग का होना सामने आया। जिस पर रेंज आई जी प्रफुल्ल कुमार और पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा ने विशेष टीम गठित कर निर्देश दिए। इन निर्देशों के तहत मुखबिरों को सक्रिय किया गया। आधुनिक तकनीकों का उपयोग करते हुए किए गए अनुसंधान में विशेष टीम ने हत्या को सड़क हादसे का रूप देने वाले मामले का पर्दाफाश किया। हत्या के इस मामले में गिर$फ्तार किए गए आरोपी मृतक की पत्नी संजू कंवर निवासी लखासर, संजू का प्रेमी गणेशसिंह पुत्र नारायणसिंह, गणेशसिंह के दोस्त भवानीसिंह पुत्र हनुमानसिंह, लालसिंह पुत्र मनोहरसिंह व काननाथ पुत्र मामराजनाथ निवासी झंझेऊ हैं। आरोपियों से और पूछताछ की जा रही है।

ऐसे की थी हत्या

मृतक रघुवीरसिंह की पत्नी संजू कंवर का आरोपी गणेशसिंह के साथ प्रेम प्रसंग था। संजू कंवर व गणेशसिंह, रघुवीरसिंह को प्रेम प्रसंग के बीच रोड़ा समझ रहे थे। जिस पर गणेशसिंह व उसके साथी भवानीसिंह, लालसिंह व काननाथ ने रघुवीरसिंह को ठिकाने लगाने की योजना बनाई। योजना के अनुसार 7 जून को आरोपी भवानी सिंह ने फोन कर रघुवीरसिंह को लखासर के बस स्टेण्ड लखासर पर बुलाया और अपने साथ मोटरसाइकिल पर बैठाकर हाई वे पर स्थित होटल देशी ठाठ के पास ले गए। आरोपी गणेशसिंह ने मृतक को अपने पास होटल पर बैठाकर खाना-पीना करवाया। बाद में उसने अपने सहयोगी लालसिंह व काननाथ को फोन कर लालसिंह की पिकअप गाड़ी सहित बुलाया। जोधासर की रोही के पास स्थित पेट्रोल पम्प के सामने एनएच 11 पर योजना के अनुसार गाड़ी से टक्कर मारकर रघुवीरसिंह की हत्या कर दी और मामले को सडक हादसे का रूप देने का प्रयास किया।

ये टीम रही सक्रिय

सुपरवीजन – सुनील कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक-ग्रामीण।निर्देशन – दिनेश कुमार, सीओ, श्रीडूंगरगढ़।
सक्रियता- सेरुणा थानाधिकारी मनोजकुमार, एएसआई शिवकुमार, हैड कांस्टेबल सुभाष चन्द, कांस्टेबल भींवाराम, विनोद कुमार, प्यारेलाल, संदीप कुमार, अशोक कुमार, विक्रान्त, सुरेन्द्रकुुमार, विजयकुमार, गुलाम नबी, सहीराम, रामनिवास, साइबर सेल के हैड कांस्टेबल दीपक यादव और कांस्टेबल दिलीप सिंह।

#KAMAL KANT SHARMA / BHAWANI JOSHI WWW.NEWSFASTWEB.COM

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here