हंगामे के बीच नगर निगम का बजट पारित, देखें वीडियो…

0
427
Municipal budget passed amidst uproar

शहर के विकास के लिए 377 करोड़ 54 लाख रुपए का किया बजट पारित

रविन्द्र रंगमंच में आयोजित हुई बैठक में महापौर ने निगम की आय के लिए रखे कई प्रस्ताव

बीकानेर। नगर निगम की बजट 2021.22 की बैठक का आयोजन आज रविंद्र रंगमंच मेें किया गया। जिसमें शहर के विकास के लिए 377 करोड़ 54 लाख रुपए का बजट हंगामे के बीच पारित किया गया।

बैठक में महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित ने शहर के विकास के लिए 377 करोड़ 54 लाख रुपए का बजट पेश किया। कोरोना के कारण एक साल बाद हो रही बजट बैठक में कांग्रेसी पार्षदों ने जनहित के मुद्दों को लेकर महापौर का घेराव करते हुए हंगामा किया।

बैठक में महापौर की ओर से बजट में शहर के विकास और निगम की आय के कई प्रस्ताव रखे गए लेकिन कांग्रेस पार्षदों ने बजट में आय बढ़ाने के केवल आंकड़ेे पेश करने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। जिसके चलते सभा को 15 मिनट के लिए स्थगित किया गया। इस दौरान कांग्रेस पार्षदों ने माइक नहीं देने की बात को लेकर मंच पर हंगामा खड़ा कर दिया। जिसके बाद दोनों दलों के पार्षद आपस में उलझते नजर आए।

बाद मे महापौर ने बजट को सदन में पारित करवा लिया लेकिन कांग्रेस पार्षदों ने जनहित के मुद्दों पर बात नहीं सुनने के आरोप भी महापौर पर लगाए। मेयर ने इस बजट में शहर के कई विकास कार्यों को गिनवाया। वही कांग्रेस ने इस बजट को केवल आंकड़ों वाला बजट घोषित किया।

#Kamal kant sharma/Bhawani joshi www.newsfastweb.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here