वादे पूरे नहीं करने के सरकार पर आरोप, मांगों के संबंध में मुख्य सचिव को सौंपा ज्ञापन
बीकानेर। मंत्रालयिक कर्मचारी भी अब 18 सितम्बर से सामूहिक अवकाश पर जा रहे हैं। इस संबंध में मुख्य सचिव को ज्ञापन भी दे दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी संयुक्त समन्वय समिति की कल हुई बैठक के बाद मुख्य सचिव को मांगों का ज्ञापन दिया गया है। ज्ञापन के जरिए 18 सितम्बर से सामूहिक अवकाश पर जाने से अवगत भी कराया गया है।
मुख्य सचिव को ज्ञापन देने पहुंचे कर्मचारियों के मुताबिक पिछले साढ़े चार वर्षों से सरकार सत्ता में है, इसके बावजूद सरकार ने कर्मचारियों से किए वादे पूरे नहीं किए हैं। ऐसे में कर्मचारियों ने सरकार से मांगें मनवाने के लिए मुख्य सचिव को ज्ञापन सौंपा है।
मंत्रालयिक कर्मचारी नेताओं के मुताबिक वेतन विसंगतियों सहित कर्मचारियों ने कई मांगों को लेकर सरकार को अवगत कराया है। इनमें से अभी तक कर्मचारियों की एक भी मांग पूरी नहीं की गई है। ऐसे में सरकार को सबक सिखाने के लिए कर्मचारियों ने कार्यालय बहिष्कार और सामूहिक अवकाश पर जाने की रणनीति तैयार की है।
अब भी अगर सरकार ने कर्मचारियों की मांगों पर कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया तो कर्मचारी उग्र आन्दोलन करेंगे।