सामूहिक अवकाश लेकर हड़ताल जारी
बीकानेर। जयपुर में चल रहे मंत्रालयिक कर्मचारियों के महापड़ाव में आज बीकानेर के कर्मचारियों ने भी जिला कलेक्ट्रेट पर अपनी 9 सूत्री मांगो को लेकर प्रदर्शन किया और मांगे पूरी नहीं होने तक सामूहिक अवकाश पर रहने की बात कही।
जिले में मंत्रालयिक कर्मचारियों के सामूहिक अवकाश पर जाने से जिला कलक्टर, सम्भागीय आयुक्त सहित सभी उपखंड कार्यालय और तहसील कार्यालय पर काम प्रभावित हो रहा है। लोग अपने काम के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं। हड़ताल होने की वजह से फाइलें अटक गई हैं।
राजस्व कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष नरेश आचार्य ने कहा कि जब तक सरकार उनकी 9 सूत्री मांगों को पूरा नहीं करती है तब तक महापड़ाव और समूहिक अवकाश जारी रहेगा।
गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव के नजदीक आने की वजह से प्रदेश में विभिन्न सरकारी कर्मचारियों की ओर से अपने-अपने संगठनों के मुताबिक हड़ताल की जा रही है।
सभी कर्मचारी अपनी कोई न कोई मांग को लेकर हड़ताल किए बैठे हैं। कर्मचारियों का मानना है कि चुनाव नजदीक होने पर हड़ताल के हथियार से सरकार पर दबाव बनाया जा सकता है।