मेडिकल विद्यार्थियों ने मुंह पर लगाया ताला, किया प्रदर्शन

0
208
मेडिकल विद्यार्थियों

फीस बढ़ोतरी का विरोध, मानदेय कम देने के आरोप, वार्ड पोस्टिंग और कक्षाओं का बहिष्कार करने की दी चेतावनी।

बीकानेर। फीस बढ़ोतरी का पिछले कई दिनों से विरोध कर रहे मेडिकल विद्यार्थियों ने आज अपने-अपने मुंह पर ताले लगाकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। मेडिकल कॉलेज के सामने हुए इस प्रदर्शन के दौरान मेडिकल विद्यार्थियों ने मांगें नहीं माने जाने पर आन्दोलन को उग्र करने की चेतावनी भी सरकार को दी। newsfastweb.com

फीस बढ़ोतरी को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे मेडिकल विद्यार्थियों ने बताया कि एक तरफ तो सरकार शिक्षा को सुलभ करने का दावा कर रही है, वहीं दूसरी तरफ फीस में लगातार बढ़ोतरी कर कमजोर तबके के लोगों को मेडिकल शिक्षा से दूर करने की कोशिश कर रही है। वर्ष, 2017 तक मेडिकल शिक्षा में फीस पांच हजार रुपए प्रतिवर्ष थी। पिछले सत्र में उसे बढ़ाकर 50 हजार रुपए प्रतिवर्ष कर दिया गया। उसके बाद अब प्रतिवर्ष उसमें 10 फीसदी की बढ़ोतरी की जा रही है। इसके साथ ही परीक्षा फीस में भी प्रतिवर्ष 10 फीसदी की बढ़ोतरी की जा रही है। newsfastweb.com

सरकार के रवैये से आक्रोशित विद्यार्थियों ने कहा कि इंटर्न को महज सात हजार रुपए का मानदेय प्रतिमाह दिया जा रहा है। यह एक दिहाड़ी मजदूर से भी कम मेहनताना है। पूरे देश में राजस्थान में ही मेडिकल विद्यार्थियों को इंटर्नशिप में सबसे कम मानदेय दिया जा रहा है। उन्होंने सरकार को चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगें जल्द नहीं मानी गई तो वे वार्ड पोस्टिंग और कक्षाओं का बहिष्कार करेंगे।

Kamal kant shrma bikaner

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here