बार एसोसिएशन अध्यक्ष पहुंचे पीबीएम हैल्प कमेटी की भोजनशाला
बीकानेर। मेडिकल कॉलेज, जोधपुर के प्राचार्य डॉ. जीएल मीणा बीकानेर के लोगों की सेवा कर रहे हैं। डॉ. मीणा ने पीबीएम हैल्प कमेटी को जरूरतमंदों के लिए भोजन उपलब्ध करवाने के कार्य में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
कमेटी के संयोजक बजरंग छींपा एडवोकेट ने न्यूजफास्ट वेब को बताया कि कमेटी की ओर से रोजाना सुबह व शाम को करीब चार हजार से ज्यादा लोगों को भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है। इस पुनीत कार्य में बहुत से लोग सहयोग कर रहे हैं। आज मेडिकल कॉलेज जोधपुर के प्राचार्य डॉ. जीएल मीणा ने खाद्य तेल के 21 टिन कमेटी को भेंट किए हैं। इसी प्रकार जीवन रक्षा अस्पताल के पवन कुमार चौधरी ने जरूरतमंदों की सेवा के लिए 20 क्विंटल आटा कमेटी को भेंट किया है।
कमेटी के अध्यक्ष सुरेन्द्रसिंह राजपुरोहित ने बताया कि आज बार एसोसिएशन, बीकानेर के अध्यक्ष अजय पुरोहित कई अधिवक्ताओं के साथ भोजनशाला पहुंचे। वहां उन्होंने कमेटी के इस कार्य की सराहना की। राजपुरोहित ने बताया कि पीबीएम हैल्प कमेटी की ओर से जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध करवाने के इस कार्य में खेतेश्वर सेवा समिति, वैद नाई सैन सेवा समिति, भारत स्काउट गाइड, सिविल डिफेंस कार्यकर्ता आदि का सहयोग मिल रहा है।
राजपुरोहित ने बताया कि नगर निगम के सुनील कुमार के पास कफ्र्यू क्षेत्र में रहने वाले किसी जरूरतमंद का फोन आया जिसमें उसे बताया गया कि क्षेत्र मे कई परिवार ऐसे हैं जो भोजन से वंचित हैं। सुनील कुमार ने ये बात उन्हें बताई तो उन्होंने जरुरतमंद लोगों के लिए आटा, दाल, तेल, नमक, मिर्च, चाय, चीनी इत्यादि सामान की किट बनवा कर मौके पर भिजवाई। कमेटी की ओर से जरूरतमंदों के लिए हरसंभव कार्य किया जा रहा है।
Kamal kant sharma newsfastweb.com