उच्च शिक्षा मंत्री, खाजूवाला विधायक, संभागीय आयुक्त, कलेक्टर ने किया भोजन
महापौर की ओर से प्रायोजित था आज का भोजन
बीकानेर। प्रदेश कैबिनेट मंत्री सहित विधायक और प्रशासनिक अधिकारियों को आज इंदिरा रसोई में महापौर की ओर से भोजन कराया गया। सैटेलाइट अस्पताल स्थित इंदिरा रसोई में आयोजित हुए कार्यक्रम में आज सभी को महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित की ओर से भोजन कराया गया।
प्रदेश भर में इस योजना की आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इंदिरा रसोई की शुरुआत वर्चुअल रूप से की। इसी क्रम में जिले के सैटेलाइट अस्पताल में उच्च शिक्षा मंत्री भंवरसिंह भाटी, खाजूवाला विधायक गोविन्दराम मेघवाल, संभागीय आयुक्त भंवरलाल मेहरा, कलेक्टर नमित मेहता, अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन एएच गौरी, प्रशिक्षु आइएएस कनिष्क कटारा सहित कई अधिकारियों ने इंदिरा रसोई का निरीक्षण किया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री भंवरसिंह भाटी, खाजूवाला विधायक गोविन्दराम मेघवाल, संभागीय आयुक्त भंवरलाल मेहरा, कलेक्टर नमित मेहता सहित कई जनों ने इंदिरा रसोई में बैठ कर भोजन किया। गौरतलब है कि आज इंदिरा रसोई में सभी के लिए भोजन महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित की ओर से प्रायोजित किया गया है।
जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने भोजन करने के पश्चात वहां भोजन कर रहे लोगों से इंदिरारसोई में परोसे जा रहे भोजन की गुणवत्ता के बारे में जानकारी भी ली। इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री भाटी ने कहा कि कांग्रेस सरकार का ध्येय है कि प्रदेश में कोई भी भूखा नहीं रहे। सभी को सस्ते दामों पर आसानी से भोजन उपलब्ध हो सके, इसलिए इंदिरारसोई योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना में मात्र 8 रुपए में भोजन उपलब्ध कराया गया है। जिसमें एक सब्जी, दाल, अचार और पांच रोटी दी जा रही है।
गौरतलब यह भी है कि वसुन्धरा राजे सरकार के शासन में यह योजना अन्नपूर्णा रसोई के नाम से संचालित की जा रही थी। अब इसका नाम बदल कर इंदिरा रसोई करके दोबारा से शुरू किया गया है।
#Kamal kant sharma/Bhawani joshi www.newsfastweb.com