लॉक डाउन की पालना करने की शहरवासियों सेे की अपील
बीकानेर। लॉक डाउन के दौरान किसी जरूरतमंद को भोजन की परेशानी नहीं हो, इसलिए महापौर सुशीला कंवर ने आज भी जरूरतमंदों को राशन सामग्री वितरित की। आज पुलिस अधीक्षक प्रदीपमोहन शर्मा भी मौजूद रहे।
न्यूजफास्ट वेब को मिली जानकारी के अनुसार आज महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित ने दिहाड़ी मजदूरों, झुग्गियों में रहने वाले लोगों को आटा, तेल, सब्जियां आदि राशन सामग्री भेंट की। इस अवसर पर उनके साथ पुलिस अधीक्षक प्रदीपमोहन शर्मा, जेल अधीक्षक परविन्द्रसिंह भी मौजूद रहे।
महापौर ने न्यूजफास्ट वेब को बताया कि इस वैश्विक आपदा के इस दौर में सबका फर्ज बनता है कि जरूरतमंदों तक खाने-पीने का सामान पहुंचाया जाए, शहर में कोई भूखा न सोए, इसलिए वे अपनी टीम के साथ अपना मानव धर्म निभा रही हैं। उन्होंने सभी को अपना-अपना धर्म निभाने और लॉक डाउन की पालना करने की अपील भी की है।
Kamal kant sharma newsfastweb.com