पढ़े-लिखे लोगों ने गड़बड़ाया प्रदेश में मतदान का गणित

0
325
मतदान

प्रदेश के 13 शहरों में मतदान का आंकड़ा 70 प्रतिशत से नीचे, बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र में मतदान रहा 67.82 प्रतिशत।

बीकानेर। मतदान प्रतिशत बढ़ाने की प्रदेश में निर्वाचन आयोग की मुहिम को शहर की पढ़ी-लिखी जनता ने ही औंधे मुंह गिरा दिया है। सात दिसम्बर को प्रदेश में हुए मतदानके बाद आए आंकड़ों से यह स्थिति साफ देखने को मिल रही है।

यही वजह है कि प्रदेश में जहां वर्ष-2013 के विधानसभा चुनाव में कुल 75.23 प्रतिशत मतदानहुआ था जबकि इस बार मतदान 74.08 प्रतिशत ही हो पाया। यानि पिछले चुनाव से इस बार के चुनाव में करीब एक फीसदी मतदानकी गिरावट दर्ज हुई है।

निर्वाचन आयोग की ओर से जारी आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो वोट डालने में जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर, भरतपुर सहित प्रदेश में 13 शहरों की जनता ने मतदानकरने में ज्यादा रुचि नहीं दिखाई है।

सीएम दावेदार का क्षेत्र भी पिछड़ा

प्रदेश में अन्य शहरों के साथ ही पूर्व मुुख्यमंत्री और इस बार भी मुख्यमंत्री के प्रबल दावेदार अशोक गहलोत के शहर जोधपुर में भीमतदान 70 प्रतिशत के आंकड़े को छू नहीं पाया। जोधुपर शहर क्षेत्र में तीन विधानसभा क्षेत्र हैं, जिनमें सरदारपुरा से अशोक गहलोत खुद कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में थे, फिर भी इस विधानसभा क्षेत्र में सिर्फ 65.81 प्रतिशतमतदान हुआ है। वहीं जोधपुर शहर विधानसभा क्षेत्र में 63.87 प्रतिशत, सूरसागर विधानसभा क्षेत्र में भी सिर्फ 66.39 प्रतिशत मतदान हो पाया।

प्रदेश के 70 प्रतिशत मतदान वाले शहर

बीकानेर पूर्व67.82
अजमेर दक्षिण67.39
अलवर शहर 66.59
झूंझुनूं69.83
विद्याधर नगर69.81
सांगानेर 68.74
मालवीय नगर67.90
सिविल लाइन्स68.75
सवाई माधोपुर – 68.45
अजमेर उत्तर63.77
पाली68.61
भीलवाड़ा67.58
जालोर61.02
सिरोही65.35
उदयपुर66.32

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here