मारवाड़ जनसेवा समिति की ओर से मानवसेवा
गर्मियों के दिनों में शीतल जल उपलब्ध करवाने का अनुकरणीय कार्य
बीकानेर। पीबीएम अस्पताल परिसर में पेयजल की कमी दूर करने में सामाजिक संगठन आगे आ रहे हैं। पीबीएम में आने वाले रोगी और उनके परिजनों की तृष्णा को मटकियां तृप्त कर रही हैं। मारवाड़ जनसेवा समिति की ओर से देशी प्याऊ का संचालन किया जा रहा है।
मानवसेवा को समर्पित मारवाड़ जनसेवा समिति की ओर से जनाना अस्पताल के सामने पार्क में देशी प्याऊ संचालित की जा रही है। समिति के अध्यक्ष रमेश व्यास ने बताया कि गर्मियों के दिन शुरू होते ही पीबीएम में पेयजल की किल्लत सामने आनी शुरू हो गई थी। रोगियों और उनके परिजनों की सुविधा को ध्यान में रखकर उन्होंने भामाशाहों से सम्पर्क किया और उनके सहयोग से इस देशी प्याऊ को शुरू किया।
समिति से जुड़े हरिकिशनसिंह राजपुरोहित ने बताया कि रोजाना इस प्याऊ पर सैकड़ों लोग शीतल पेयजल का उपयोग कर रहे हैं। वैसे तो अन्य सामाजिक संगठन भी रोगियों और उनके परिजनों के लिए शीतल पेयजल की व्यवस्था कर रहे हैं, बाद इसके भी इस प्याऊ पर रोजाना 200 से 300 मटकियां पानी का उपयोग किया जा रहा है।
#Kamal kant sharma/Bhawani joshi www.newsfastweb.com