कलक्टर कुमारपाल गौतम के नेतृत्व में की गई कार्रवाई
बीकानेर। कांग्रेस नेता रामेश्वर डूडी के मकान के सामने चल रहे नकली घी के गोदाम पर प्रशासन ने आज बड़ी कार्रवाई की है। गजनेर रोड स्थित इस गोदाम पर जिला प्रशासन की ओर से मारे गए छापे के दौरान बड़ी तादाद में नकली घी और नकली घी बनाने का सामान जब्त किया गया है।
इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। इस कार्रवाई का नेतृत्व कलक्टर कुमारपाल गौतम ने स्वयं किया। कार्रवाई के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर शैलेन्द्र देवड़ा, नयाशहर थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।
कलक्टर कुमारपाल गौतम ने बताया कि बीकानेर में काफी लंबे समय से नकली घी बनाने का कार्य होने की शिकायत मिल रही थी। सूचना मिलने पर आज गजनेर रोड स्थित गोदाम पर छापा मारा। इस दौरान वहां से बड़ी संख्या में नकली घी, टीन, मशीन और घी बनाने का सामान जब्त किया गया है। साथ ही वनस्पति घी जैसे बड़े-बड़े ब्रांड के रैपर भी मिले हैं।
बताया जा रहा है कि यहां काफी लंबे समय से नकली घी बनाने का कार्य किया जा रहा था। फिलहाल प्रशासन की ओर से कार्रवाई जारी है। वहीं पुलिस नकली घी बनाने वाले व्यापारी की तलाश में जुट गई है।