एसडीएम बीकानेर रिया केजरीवाल ने करवाई व्यवस्था
बीकानेर। कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने आज लॉक डाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं की दुकानों के आगे सोशल डिस्टेंस रखवाने का काम शुरू कर दिया है। एसडीएम बीकानेर ने आज आवश्यक वस्तुओं की दुकानों के आगे सर्किल (गोल घेरा) बनवाएं।
एसडीएम बीकानेर रिया केजरीवाल ने आवश्यक वस्तुओं की दुकानों के आगे सर्किल बनवाने के बाद वहां पर आने वाले लोगों से सोशल डिस्टेंस बनाने का आहवान किया। उन्होंने सेवा प्रदाता द्वारा सुरक्षा मानकों और नियमों की पूरी तरह से अनुपालना सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि लोग अनावश्यक रूप से दुकानों पर भीड़ नहीं करे और अति आवश्यक होने पर ही अपने घरों से बहार निकलें और सोशल डिस्टेंस को बनाए रखे। उन्होंने कहा कि आज ज्यादा भीड़ वाली दुकानों पर इस व्यवस्था को शुरू किया गया है। आवश्यकता होने पर और दुकानों पर भी यह व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने लॉक डाउन की पालना करने के लिए लोगों को अपने घरों में ही रहने की अपील की।
Kamal kant sharma newsfastweb.com