जूनागढ़ से कोटगेट तक निकाला पैदल मार्च, दिया टिकट परिवर्तन के लिए आलाकमान को संदेश
समर्थकों में दिखा उत्साह, रांका के पक्ष में लगाए नारे
बीकानेर। बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र से भाजपा से टिकट के लिए दावेदारी करने वाले महावीर रांका ने आज अपना शक्ति प्रदर्शन करते हुए जूनागढ़ से कोटगेट तक पैदल मार्च करके टिकट परिवर्तन के लिए आलाकमान तक संदेश पहुंचाया। इस शक्ति प्रदर्शन पैदल मार्च में रांका के समर्थकों में काफी उत्साह दिखा और रांका के पक्ष में जमकर नारेबाजी की गई।
कोटगेट तक निकाले गए पैदल मार्च में रांका के समर्थकों के हाथों में उनकी तस्वीर थी और उनके समर्थन में नारेबाजी की जा रही थी। इस पैदल मार्च में काफी संख्या में महिलाएं भी शामिल थी। समर्थकों में अपने नेता के प्रति खासा उत्साह भी नजर आया।
गौरतलब है कि 21 अक्टूबर को भाजपा की ओर से राजस्थान विधानसभा चुनाव में अपने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी की गई थी, जिसमें 83 प्रत्याशियों के नाम हैं। इस लिस्ट में बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र भाजपा का प्रत्याशी सिद्धिकुमारी को बनाया गया। लिस्ट जारी होने के साथ ही महावीर रांका के समर्थकों में निराशा छा गई और उन्होंने टिकट बदलने की मांग पार्टी के शीर्षस्थ नेताओं से कर डाली। अगले दिन यानि 22 अक्टूबर को महावीर रांका की ओर से विज्ञप्ति जारी कर एलान किया गया कि वे अपने समर्थकों के साथ 25 अक्टूबर को पैदल मार्च निकाल कर आलाकमान को पुर्नविचार करने का संदेश देंगे। अपने इसी एलान को पूरा करते हुए आज शाम को महावीर रांका ने अपने समर्थकों के साथ पैदल मार्च निकाला।
#KAMAL KANT SHARMA / BHAWANI JOSHI www.newsfastweb.com