महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय ने किया नवाचार, प्रदेश में बना पहला विवि

0
290
महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय

एमजीएसयू की ओर से जारी शिक्षा सत्र -2019-20 कैलेंडर से स्टूडेंट्स को होगा फायदा

बीकानेर। महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय ने एक और नवाचार करते हुए आज शिक्षा सत्र 2019-20 का परीक्षा कैलेंडर जारी किया। इस कैलेंडर से विश्वविद्यालय से जुड़े सभी विद्यार्थियों को काफी फायदा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। newsfastweb.com

advertisment

आज मीडिया से रूबरू होते हुए महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. भागीरथ सिंह ने बताया कि स्टूडेंट्स की सुविधा के लिए महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय द्वारा लगातार नवाचार किए जा रहे हैं। इसी दिशा में परीक्षा कैलेंडर जारी करके एक और नवाचार किया गया है। इस कैलेंडर में परीक्षा कब होगी, उनका परिणाम कब आएगा, पूरक परीक्षाएं कब होगी आदि सभी प्रकार की जानकारी स्टूडेंट्स को मिल पाएगी।

परीक्षा कैलेंडर जारी होने से स्टूडेंट्स को प्रवेश फॉर्म भरने के साथ ही परीक्षा से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी उसे मिल पाएगी। इससे स्टूडेंट्स को अध्ययन में फायदा होगा। उन्होंने बताया कि महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय इस नवाचार से अन्य विश्वविद्यालयों के लिए रोल मॉडल बनेगा। newsfastweb.com

गौरतलब है कि राजस्थान में सम्भवत: महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय पहला विश्वविद्यालय है जिसने अपना परीक्षा कैलेंडर जारी किया है।

Kamal kant sharma newsfastweb.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here