प्रथम दृष्टया ग्रेनेड पुराना और डिफ्यूज हुआ नजर आ रहा है।
बीकानेर। महाजन कस्बे में कंवरसेन नहर के पुल के पास आज एक ग्रेनेड मिला है। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची महाजन थाना पुलिस ने ग्रेनेड को कब्जे में लिया और सेना को सूचना दी।
जानकारी के मुताबिक आज सुबह कुछ ग्रामीणों ने कंवरसेन नहर के पुल के पास पड़ा ग्रेनेड देखा। कुछ ही पलों में पूरे कस्बे में यह बात फैल गई कि बम मिला है जिसकी वजह से वहां एकबारगी हड़कम्प सा मच गया। इसी बीच किसी ने महाजनथाना पुलिस को सूचना दे दी। सूचना मिलने पर तुरन्त महाजन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और वहां पड़े ग्रेनेड को अपने कब्जे में लिया तथा सेना को इसकी सूचना दी।
गौरतलब है कि महाजन फील्ड फायरिंग क्षेत्र है। ऐसे में यहां ग्रेनेड या अन्य विस्फोटक डिफ्यूज हुई हालात में कई बार पड़े मिले हैं। इसलिए ये ग्रेनेड पड़ा होना कोई नई बात मानी जानी चाहिए। वैसे भी ग्रेनेड काफी पुराना और डिफ्यूज होना दिखाई दे रहा है। लेकिन एहतियात के तौर पर पुलिस ने सुरक्षा के सभी प्रबंध मौके पर किए और सैन्य अधिकारियों को इसकी सूचना कर दी।