जूनागढ़ किले के सामने होगी मां भारती की महाआरती, देखें वीडियो…

0
563
Maa Bharti's Maha Aarti will be held in front of Junagadh Fort

एमएम ग्राउंड से शुरू होगी धर्मयात्रा

इस बार देवी-देवताओं की सचेतन झांकियां भी होंगी शामिल

बीकानेर। नव संवत्सर प्रतिपदा (दो अप्रेल) पर हिन्दू जागरण मंच की ओर से धर्मयात्रा और महाआरती का आयोजन किया जाएगा। जूनागढ़ किले के सामने नवसंवत्सर की संध्या पर मां भारती की महाआरती की जाएगी।


हिन्दू जागरण मंच के प्रांत प्रमुख जेठानंद व्यास ने आज मीडियाकर्मियों को बताया कि प्रत्येक वर्ष तरह इस वर्ष भी भव्य धर्मयात्रा का आयोजन किया जाएगा। लोगों में यात्रा को लेकर काफी उत्साह है। यात्रा एमएम ग्राउंड से शुरू होकर नत्थूसर गेट, बारहगुवाड़, मोहता चौक, तेलीवाड़ा, कोटगेट, केईएम रोड होती हुई जूनागढ़ किले के सामने पहुंचेगी। यहां संतों के प्रवचन होंगे और मां भारती की महाआरती का आयोजन किया जाएगा।


संगठन के अंकित भारद्वाज और मुकेश भादाणी ने बताया कि इस बार धर्मयात्रा में नवाचार करते हुए देवी-देवताओं की सचेतन झांकियों को शामिल किया जा रहा है। वहीं नव संवत्सर प्रतिपदा की संध्या पर सूरसागर की सीढिय़ों पर 11 हजार दीपों को प्रज्जवलित किया जाएगा। गौरतलब है कि कोविड महामारी की वजह से दो वर्षों से धर्मयात्रा का आयोजन नहीं किया गया। हालांकि इस बार धर्मयात्रा से पहले प्रशासन ने जिले में धारा 144 लगा दी है जिसे लेकर लोगों ने रोष व्यक्त किया था। जिसके बाद प्रशासन ने धर्मयात्रा व महाआरती के आयोजन की अनुमति दे दी है।

#KAMAL KANT SHARMA / BHAWANI JOSHI www.newsfastweb.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here