‘बीजेपी के झूठ से हार गए, 40 साल राजनीति, फिर काहे के जादूगर’ : लोकेश शर्मा

0
371
'Lost due to BJP's lies, 40 years of politics, then why are there magicians': Lokesh Sharma

सोशल मीडिया एक्स पर की पोस्ट, अशोक गहलोत पर जमकर साधा निशाना

बीकानेर। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी रह चुके लोकेश शर्मा के बयान ने एक बार फिर सियासी तपिश को बढ़ा दिया है। उन्होंने फिर से गहलोत को जमकर आड़े हाथ लिया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उनके इंटरव्यू का वीडियो शेयर करते हुए गहलोत पर कई गम्भीर हमले किए।

सोशल मीडिया एक्स पर की गई पोस्ट के अनुसार उन्होंने गहलोत की 40 साल की राजनीति, उनकी जादूगरी को लेकर कई बड़े सवाल खड़े किए। उन्होंने गहलोत पर हमला करते हुए कहा कि आपको विधानसभा चुनाव के हार की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। इस दौरान शर्मा ने गहलोत के लिए लिखा कि ‘अगर अपनी हठधर्मिता के चलते मनमानी नहीं की होती, तो आज प्रदेश में कांग्रेस की सरकार होती।’ गौरतलब है कि लोकेश शर्मा विधानसभा चुनाव के बाद से लगातार अशोक गहलोत पर लगातार फोन टैपिंग समेत कई गंभीर आरोप लगा चुके हैं।

गहलोत पर हमला करते हुए कहा ‘बेशर्मी की हद हैं’


लोकेश शर्मा ने आज दोपहर 2.37 बजे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर गहलोत के एक यूट्यूब चैनल को दिए गए इंटरव्यू का 24 सेकंड का वीडियो शेयर किया है। इसमें गहलोत से सवाल पूछा कि आप कहते हैं कि आपकी सरकार ने बहुत काम किया, तो फिर इस चुनाव में आप क्यों हारे। इस पर गहलोत ने बीजेपी के झूठे प्रोपेगेंडा और इलेक्टोरल बॉन्ड को जिम्मेदार बताया। इस पर गहलोत के इस बयान के बाद लोकेश शर्मा ने सोशल मीडिया पर हमला करते लिखा कि ‘बेशर्मी की हद है…!! राजस्थान विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की हार पर खुद को क्लीन चिट देते हुए अशोक गहलोतजी ने बीजेपी के झूठे प्रोपेगेंडा और इलेक्टोरल बॉन्ड को ज़िम्मेदार बता दिया..!!’

सरकारी खजाने को खाली कर चलाई गयी भारी भरकम योजनाएं


लोकेश शर्मा ने आगे लिखा कि ‘फिर कहां गया रोज गिनाए जाने वाला अनुभव..सरकारी खजाने को खाली कर चलाई गयी भारी भरकम योजनाएं, सारी जादूगरी, रणनीति, कथित कुशल प्रबंधन, 25 सितम्बर को आलाकमान की अवमानना के बाद पूरी मनमानी के साथ एकतरफा निर्णय लेते हुए सरकार रिपीट करने का दावा और पूरी तरह डिजाइन्ड खुद के चेहरे पर एकतरफा कैम्पेन.. ?? खुद के चेहरे पर चुनाव लड़ा, फिर भी जिम्मेदार बीजेपी का झूठा प्रोपेगेंडा…??? मतलब

बीजेपी के झूठ से हार गए, फिर 40 साल खाक राजनीति की?


शर्मा यहां भी नहीं रुके। उन्होंने आगे लिखा कि ‘मतलब पूरे सरकारी संसाधनों के जमकर दुरूपयोग के बाद भी झूठे प्रोपेगेंडा को झूठा साबित नहीं कर पाए?? फिर 40 साल से क्या ख़ाक राजनीति की प्रदेश में…?? अपने आप को राजस्थान का गांधी, जननायक और जादूगर तक कहलवा लिया.. फिर भी वही ढाक के तीन पात!! हमेशा की तरह मुख्यमंत्री रहते हुए हार का ठीकरा प्रोपेगेंडा के नाम…जबकि सब जानते हैं, अपनी हठधर्मिता के चलते मनमानी नहीं की होती और तमाम फीडबैक्स के मद्देनजऱ चेहरे बदलते और समय पर सही फ़ैसले लेते तो आज प्रदेश में कांग्रेस की सरकार होती।’

गहलोत पर करारा हमला, हार की जिम्मेदारी तो लेनी होगी


शर्मा इस पूरी पोस्ट में यही कहते हुए नजर आए कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार की सारी जिम्मेदारी अशोक गहलोत की है। उन्होंने आगे लिखते हुए कहा कि ‘प्रदेश अध्यक्ष को बेवकूफ़ और प्रभारी को मुख्यमंत्री निवास में डिनर का भूखा और राजनीति नहीं समझने वाला व्यक्ति बोलते हुए मनमानी कर अपने निर्णय थोपे थे, तो हार की जिम्मेदारी तो खुद लो…। लोकेश शर्मा की सोशल मीडिया की इस पोस्ट की बाद एक बार फिर कांग्रेस के सियासत में बवाल मच गया हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here