हास्य रस की कविताएं सुन श्रोताओं ने लगाए ठहाके, गूंज उठा अर्हम् परिसर

0
156
Listeners laughed after listening to the poems of humor, the Arham campus echoed

ऑनलाइन व नोटबंदी पर व्यंग्य के चले तीर

अर्हम् इंग्लिश एकेडमी का पांचवां आयोजन हास्य कवि सम्मेलन आयोजित

बीकानेर। अर्हम् इंग्लिश एकेडमी मंगलवार शाम को ठहाकों से गुंजायमान रहा। यहां बाहर से आए और स्थानीय कवियों ने अपनी हास्यरस की कविताओं से श्रोताओं को ठहाके लगाने के लिए विवश कर दिया। मौका था अर्हम् इंग्लिश एकेडमी के 25वें वर्ष के 25 कार्यक्रमों की श्रृंखला का।


कवि सम्मेलन में मध्यप्रदेश से आशु कवि भैरु सुनार ने मुक्तक सुनाए और झालावाड़ से सबरस कवि डॉ. कुमार महेश ने कविता पाठ किया। हास्य कवि मनोहर मन्नु पाटीदार ने हास्य का ऐसा समां बांधा कि श्रोताओं केे ठहाकों से परिसर गूंज उठा। हास्य कवि बाबूलाल छंगाणी ने नोटबंदी व ऑनलाइन पर व्यंग्य कर सम्मेलन का रंग जमाया। शंकरसिंह राजपुरोहित ने राजस्थानी में काव्य पाठ किया। जुगलकिशोर पुरोहित व शिव दाधीच ने गीत व गजल के साथ हास्य-व्यंग्य के तीर चलाए। स्थानीय कवि मनीषा आर्य सोनी ने सुमधुर गीत व गजल की प्रस्तुति दी। संजय आचार्य ने काव्य पाठ के साथ ही कवि सम्मेलन का संचालन भी किया।


संस्था सचिव सुरेन्द्र कुमार डागा ने बताया कि अर्हम् इंग्लिश एकेडमी अपना 25वां वर्ष 25 कार्यक्रमों के साथ मना रही है। कार्यक्रमों की इसी श्रृंखला में ये कवि सम्मेलन आयोजित किया गया है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि उद्योगपति व समाजसेवी रामरतन धारणिया ने कहा कि साहित्यिक, रंगकर्म, लेखन व काव्य संबंधी विधाओं का जीवन में अलग ही महत्व है। सृजन करते रहना ही मानव की पहचान है।
शाला एमडी रमा डागा ने बताया कि मुख्य अतिथि समाजसेवी रामरतन धारणिया, प्रोफेसर मोतीलाल व उद्योगपति संदीप नौलखा का स्मृति चिह्न से सम्मान किया गया। कवियों व अतिथियों का सम्मान झंवरलाल गोलछा, भीखमचंद सामसुखा (गुवाहाटी), जिनेश कांकरिया (बालोतरा), पवन भोजक, महेन्द्र स्वामी, विक्की सैनी द्वारा किया गया। इस अवसर पर संस्था सचिव सुरेन्द्र कुमार डागा एवं एमडी रमा डागा का माइन्स के पूर्व अध्यक्ष दिनेश काकड़ा द्वारा माल्यार्पण कर सम्मान किया गया।


गौरतलब है कि अर्हम् इंग्लिश एकेडमी 14 माह तक निरन्तर 25 आयोजन करके विश्व रिकॉर्ड की ओर अग्रसर हो रही है। अर्हम् वर्ष का आगाज विगत 27 जनवरी को धर्माचार्यों के मंगल संदेश के साथ हुआ, जिसके बाद प्रतिभा सम्मान, पर्यावरण संदेश, 751 दीपक से अर्हम् वर्ष रोशन किया गया तथा इसी क्रम में 4 अप्रैल को कवि सम्मेलन का आयोजन सम्पन्न हुआ।

#KAMAL KANT SHARMA / BHAWANI JOSHI www.newsfastweb.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here