कलक्टर से की मुलाकात, जमीन उपलब्ध करवाने का आग्रह।
बीकानेर। सामाजिक सरोकारों में निभाते हुए लॉयनेस क्लब ने अब शहर के मुख्य बाजार में सुलभ काम्पलेक्स बनवाने का बीड़ा उठाया है। क्लब के पदाधिकारियों ने आज कलक्टर कुमारपाल गौतम से मुलाकात कर इसके लिए जमीन उपलब्ध करवाने की मांग की।
क्लब अध्यक्ष मधु खत्री की अगुवाई में मिले प्रतिनिधिमंडल ने कलक्टर को बताया कि तोलियासर भैरूजी की गली के आसपास अगर प्रशासन की ओर से जमीन मुहैया करवा दी जाए तो क्लब महिला वॉशरूम का निर्माण कर इसके रखरखाव की जिम्मेदारी उठाने को तैयार है।
खत्री ने कहा कि इस वॉशरूम का मालिकाना हक नगर विकास न्यास के पास रखा जावे। इस पर कलक्टर कुमारपाल गौतम ने क्लब के इस प्रयास की सराहना करते हुए प्रशासन की ओर से जल्द ही संबंधित स्थान पर वॉशरूम बनवाए जाने का आश्वासन दिया और कहा कि जिसकी देखरेख का जिम्मा अगर आप लेना चाहे तो यह सकारात्क पहल होगी।
प्रतिनिधिमंडल में यशी शर्मा, सुहानी शर्मा, सीमा कथूरिया, बीना राठौड़, सीमा माथुर, रमा माथुर, रीटा माथुर, सुषमा राय, मिथलेश, बबीता राठी शामिल थीं।