चर्चित हत्याकांड के आरोपी को आजीवन कारावास, अर्थदंड भी

0
205
He had killed his father-in-law and was sentenced to life imprisonment and fined

वर्ष, 2016 में परकोटे के भीतर स्थित जसोलाई पार्क के पास हुई थी वारदात

छात्रसंघ चुनाव के दौरान हुई थी हत्या, बेसिक कॉलेज का छात्र था मृतक

बीकानेर। अपर सत्र न्यायाधीश संख्या – सात की पीठासीन अधिकारी रेणु सिंगला की अदालत ने करीब साढ़े आठ वर्ष पहले छात्रसंघ चुनाव के दौरान शहर के अन्दरुनी क्षेत्र जसोलाई पार्क के पास दाऊदयाल की हत्या करने के आरोपी दम्माणी चौक निवासी रविकांत जोशी को दोषी मानते हुए आजीवन कारावास सहित 85000 रुपये अर्थ दण्ड से दण्डित किया है। आरोपी द्वारा अर्थ-दण्ड की राशि अदालत में जमा नहीं करवाने पर उसे 26 माह का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा।

अपर लोक अभियोजक जगदीश कुमार सेवग और अधिवक्ता उमाशंकर बिस्सा ने बताया कि वारदात 18 अगस्त, 2016 की शाम करीब पौने आठ बजे नयाशहर थाना क्षेत्र स्थित जसोलाई पार्क के पास हुई थी। जिसकी रिपोर्ट मृतक छात्र दाउदयाल के चाचा रमेश कुमार 19 अगस्त, 2016 को नयाशहर थाना में दर्ज करवाई थी। प्रकरण के विचारण के दौरान अभियोजन पक्ष की ओर से 14 गवाहों के बयान न्यायालय में करवाए गए। तीन आर्टिकल बतौर सबूत पेश किए गए। जिनके आधार पर न्यायालय ने आरोपी को दोषी मानते हुए उसे आजीवन कारावास और जुर्माने का दंडादेश दिया।


न्यायालय ने निर्णय में कहा है कि अर्थ-दण्ड की जमा राशि 85000 रुपये मृतक दाऊदयाल के माता पिता को बाद गुजरने मियाद अपील क्षतिपूर्ति स्वरूप दिए जाए। इसके अलावा पीड़ित प्रतिकर स्कीम के तहत पीड़ित पक्ष को यथोचित क्षतिपूर्ति राशि दिलवाए जाने कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को अनुशंषा की गई।

ये था मामला

प्रकरण के अनुसार परिवादी रमेश कुमार ने 19 अगस्त, 2016 को पुलिस थाना नयाशहर में रिपोर्ट दी कि उसका भतीजा दाऊदयाल बेसिक कालेज का विद्यार्थी था। उस दौरान कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव को लेकर चुनाव प्रचार किया जा रहा था। दाऊदयाल ABVP के उम्मीदवार का समर्थन करता था। ABVP के सामने NSUI के अध्यक्ष पद के लिए महेश कुमार खड़ा था। उसके भतीजे दाऊद‌याल की आरोपी रविकांत के साथ चुनाव की बात को लेकर दोपहर में बोलचाल हो गई थी। आरोपी ने जाते हुए धमकी दी थी कि तुझे जान से मारे बगैर नहीं छोडेंगे। शाम को करीब सात साढ़े सात – पौने आठ बजे उसका भतीजा दाऊदयाल घर से चुनाव प्रचार के लिए निकला था।

वह जसोलाई पार्क के पास जनेश्वर भवन जहां ABVP का कार्यालय था, उसके बाहर खड़ा था। तब एक पल्सर मोटरसाइकिल व एक अन्य मोटरसाइकिल पर आरोपी व उसके चार अन्य साथी वहां पहुंचे। आरोपी के साथ आए अन्य व्यक्तियों ने उसके भतीजे को पकड़ लिया। आरोपी रविकांत ने अपनी जेब से चाकू निकालकर हमला कर दिया। परिवादी का भतीजा चिल्लाया तब वहां अन्य लड़कों ने दाऊद‌याल को संभाला। तब तक आरोपी व उसके साथी मोटरसाइकिलों पर भाग गए। घायल दाऊद‌याल को टैक्सी में बैठाकर कोठारी अस्पताल ले गए। वहां पर डॉक्टरों ने पीबीएम ले जाने का कहा। घायल दाऊदयाल को पीबीएम अस्पताल लेकर गए। जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

#Kaant K. Sharma / Bhawani Joshi www.newsfastweb.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here