विधिक सेवा सप्ताह का शुरू, जागरूकता रैली का आयोजन

0
188
विधिक सेवा सप्ताह

जिला एवं सेशन न्यायाधीश ने रैली को हरी झंडी दिखाकर किया विधिक सेवा सप्ताह का आगाज

बीकानेर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से आज विधिक सेवा सप्ताह शुरू किया गया। इस अवसर पर जिला एवं सेशन न्यायाधीश मदनलाल भाटी ने जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखा कर विधिक सेवा सप्ताह का आगाज किया। रैली में समस्त न्यायिक अधिकारीगण, प्रशासनिक अधिकारीगण, न्यायालय के कर्मचारीग व चिकित्सा विभाग की एएनएम व जीएनएम तथा आंगनबाड़ी की महिलाओं ने भाग लिया।

रैली में चिकित्सा विभाग व आंगनबाड़ी महिलाओं ने उत्साहपूर्वक बाल-विवाह अभिशाप है, पॉलिथीन को बंद करो, बेटी-बचाओ, बेटी-पढ़ाओ, नारी सशक्तिकरण आदि नारों के माध्यम से आमजन को जागरूक करने की कोशिश की। इसी के साथ बाल-विवाह प्रतिषेध अभियान भी शुरू हो किया गया, जिसमें मोबाइल वैन के माध्यम से बाल विवाह नहीं करने के लिए प्रचार-प्रसार किया जाएगा।

मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव ओम प्रकाश नायक मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने न्यूजफास्ट वेब को बताया कि विधिक सेवा सप्ताह में आमजन को जागरूक करने के लिए जिला मुख्यालय व समस्त तालुकाओं में विधिक जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जाएगा। जिला मुख्यालय पर न्यायिक अधिकारीगण व पैनल अधिवक्तागण की टीमों का गठन किया गया है, जो नालसा व रालसा की जनकल्याणकारी योजनाओं, नि:शुल्क विधिक सहायता, लोक अदालत, स्थायी लोक अदालत, मध्यस्थता, राजस्थान पीडि़त प्रतिकर स्कीम तथा व्यक्ति के मूलभूत अधिकार व संवैधानिक अधिकार की जानकारी आमजन को प्रदान करेंगे।

रैली की समस्त कार्यव्यवस्था राहुल चौधरी, एसीजेएम किराया अधिकरण, बीकानेर के निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारियों की ओर से की गई।

 

Kamal kant sharma newsfastweb.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here