सरकारी जमीन पर भूमाफिया कर रहे कब्जा, देखें वीडियो…

0
545
Land mafia occupying government land, watch video...

पौधरोपण की आड़ में रोपी पट्टियां, की तारबंदी

जिम्मेवार मौन, जागरूक लोग चेता रहे प्रशासन को

बीकानेर। शासन-प्रशासन की नाकामी से बीकानेर में भू-माफियाओं के हौसले इस कदर बुलन्द हो गए हैं कि वो अब सरकारी जमीनों पर बेधड़क कब्जे करने लगे हैं। ऐसा ही मामला यहां उदासर क्षेत्र में सामने आ रहा है। हैरानी की बात तो यह है कि जागरूक लोगों की ओर से प्रशासन को इस बारे में जानकारी दिए जाने के बाद भी प्रशासन अभी तक कार्रवाई करते नजर नहीं आया है।


न्यूजफास्ट वेब को मिली जानकारी के अनुसार उदासर-पेमासर रोड पर नहर पुलिया के पास कुछ भू माफियाओं ने पौधरोपण करने की आड़ में सरकारी जमीन पर पट्टियां रोप दी हैं और उन पट्टियों के सहारे तारबंदी कर दी है। इस सरकारी जमीन पर कब्जा करते देख कुछ जागरूक लोगों ने कब्जा करने वालों को मना किया तो वे झगड़े पर उतारू हो गए और झूठे मुकदमे दर्ज करवाने की धमकी दी। बताया जा रहा है कि जागरूक लोगों ने इस बारे में आज प्रशासनिक अधिकारियों को लिखित में जानकारी दे दी है। अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस सरकारी जमीन पर से कब्जा कब तक हटवाता है और भूमाफियाओं के खिलाफ क्या कार्रवाई करता है।

कॉलोनी काटने की बताई जा रही है तैयारी


बताया जा रहा है कि यह जमीन वन विभाग की है। इस सरकारी जमीन पर भू माफिया कॉलोनी काटने की तैयारी कर रहे हैं। हालांकि अभी इस सरकारी जमीन पर सिर्फ पट्टियां लगाकर तारबंदी की गई है लेकिन अगर प्रशासन की ओर से अभी कोई कार्रवाई नहीं की गई तो बहुत से लोग इस जमीन पर भूखण्ड खरीदने की आड़ में अपनी जमा पूंजी खो बैठेंगे। कहा यह भी जा रहा है कि उदासर क्षेत्र में काफी लम्बे समय से भूमाफिया सक्रिय हैं और ये सरकारी जमीन को अपना निशाना बना रहे हैं।

#KAMAL KANT SHARMA / BHAWANI JOSHI WWW.NEWSFASTWEB.COM

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here