चिलिंग प्लांट का निरीक्षण कर रिपोर्ट सही करने की एवज में मांगी थी रिश्वत
एसीबी बीकानेर चौकी टीम की कार्रवाई
बीकानेर। एसीबी बीकानेर टीम ने आज श्रम इंस्पेक्टर को आठ हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। इन्द्रा कॉलोनी स्थित संभागीय श्रम आयुक्त कार्यालय में हुई इस कार्रवाई में एसीबी टीम ने आरोपी श्रम इंस्पेक्टर के पास रखी हुई रिश्वत राशि बरामद की।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक-एसीबी बीकानेर चौकी रजनीश पूनिया ने न्यूजफास्ट वेब को बताया कि रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया श्रम इंस्पेक्टर खेमचंद कुमावत पुत्र मूलचंद कुमावत निवासी एमपी कॉलोनी है। खारा स्थित चिलिंग प्लांट का निरीक्षण कर उसकी रिपोर्ट सही करने की एवज में उसने चिलिंग प्लांट के मालिक मनोजकुमार मील व मैनेजर रामसिंह काजला से दस हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी लेकिन आठ हजार रुपए में सहमति हो गई थी। परिवादी ने इसकी शिकायत आज एसीबी बीकानेर चौकी में की थी। शिकायत का सत्यापन कर इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
उन्होंने बताया कि आरोपी श्रम इंस्पेक्टर ने रिश्वत की राशि अपने कक्ष में स्थित खिड़की में रखी दीवार घड़ी के पीछे रखवाई थी। श्रम निरीक्षक खेमचंद ने चिलिंग प्लांट का निरीक्षण 9 अक्टूबर को किया था।
एसीबी बीकानेर चौकी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रजनीश पूनिया के निर्देशन में और उप अधीक्षक शिवरतन गोदारा के नेतृत्व में इस कार्रवाई को हैड कांस्टेबल बजरंगसिंह, राजेशकुमार, कांस्टेबल गिरधारीदान, प्रेमकुमार व हरिराम ने अंजाम दिया।
#Kamal kant sharma/Bhawani joshi www.newsfastweb.com