लैब टेक्नीशियंस ने खेमराज कमेटी की रिपोर्ट का किया विरोध

0
156

एसपी मेडिकल कॉलेज में आज आयोजित हुई लैब टेक्नीशियंस की मीटिंग

प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी सहित संगठन के अन्य प्रदेश स्तरीय पदाधिकारी रहे मौजूद

बीकानेर। अखिल राजस्थान लैब टेक्निशियन कर्मचारी संघ की आज प्रदेश स्तरीय मीटिंग हुई। जिसमें संघ की ओर से अपनी मांगों के समर्थन में खेमराज कमेटी की रिपोर्ट पर नाराजगी जताई गई।

संगठन के जिला अध्यक्ष राजकुमार व्यास ने बताया कि सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज आयोजित हुई इस मीटिंग में प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी व प्रदेश स्तरीय अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किया गया। मीटिंग में लैब टेक्नीशियंस की लंबित मांगों की ओर सरकार का ध्यान आकर्षित करवाते हुए जल्द उनका समाधान करने का आग्रह किया गया।

मीटिंग में जिला अध्यक्ष राजकुमार व्यास, कल्याणसिंह जगदीश शर्मा, अजय शर्मा, इदरीश अहमद, आनंद दईया, विनायक परिहार, सुनीता राठौर, किरण दीपन, धर्मेंद्र तिवाड़ी, गजेंद्र चारण , वर्षा भाटी, चंचल भाटी, अबरार अली, रमेश यादव, धर्मपाल बिश्नोई इरफान भाटी, सूरज कछावा, गोवर्धन गहलोत, आशिफ अली, लालचंद जैदिया, गोरेलाल मीणा , श्रीराम उपाध्याय, राजेश भाटी, याकूब अली, सतेंद्र गुप्ता, जगदीश कूकना, गोपीचंद पालीवाल, धनराज, अब्दुल अजीज, अशोक छंगाणी आदि टेक्निशियन मौजूद रहे।

#Kaant K. Sharma / Bhawani Joshi www.newsfastweb.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here