पीबीएम अधीक्षक डॉ. मोहम्मद सलीम सहित अन्य चिकित्सकों ने किया निरीक्षण
बीकानेर। कोरोना रोगियों का इलाज आज से पीबीएम अस्पताल के नए बने जनाना विंग में भी शुरू कर दिया गया है। इससे पहले पीबीएम अधीक्षक डॉ. मोहम्मद सलीम और कोविड-19 के नोडल अधिकारी डॉ. सुरेन्द्र वर्मा ने नए बने जनाना विंग का निरीक्षण किया।
गौरतलब है कि कलेक्टर नमित मेहता के निर्देश पर नए बने जनाना विंग में कोविड सेन्टर बनाए जाना तय किया गया था। इस कोविड सेन्टर में ऐसे कोरोना रोगियों को रखा जाएगा जो सुपरस्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती हैं और उनमें कोरोना के कम लक्षण हैं। वर्तमान में 330 रोगी एक्टिव हैं, इनमें से 88 रोगियों का इलाज सुपर स्पेशियलिटी सेंटर में हो रहा है और 242 कोविड-19 के ऐसे रोगी हैं जिनका उपचार 7 कोविड केयर सेंटर में किया जा रहा है।
नए बने जनाना विंग कोविड सेन्टर में उपचाराधीन सभी रोगियों के भोजन की व्यवस्था नगर निगम के माध्यम से की जाएगी। सुपरस्पेशियलिटी कोविड अस्पताल की तरह ही नए बने जनाना विंग कोविड सेन्टर में चिकित्सक सहित पैरामेडिकल स्टाफ व अन्य कर्मचारियों की नियुक्ति की जा रही है।
आज पीबीएम अस्पताल अधीक्षक डॉ. मोहम्मद सलीम, डॉ. मुकेश राघव, डॉ. सुरेन्द्र वर्मा, डॉ. रोहिताश कुलरिया, डॉ. सुभाष गौड़, डॉ. आईडी चारण, डॉ. ऋतम्बरा, अरविन्द्र स्वामी एवं नर्सिग स्टाफ मौजूद रहे।
#Kamal kant sharma/Bhawani joshi www.newsfastweb.com