खाओसा : पनीर घेवर, फीणी के साथ खस्ता गजक का लें जायका

0
138

खाओसा के प्रतिष्ठानों पर उपलब्ध है मौसम का मेवा

सर्दी में शुद्ध देशी घी से निर्मित मिठाइयों की वृहद रेंज

बीकानेर। सर्दी के मौसम में शहरवासियों के स्वाद को ध्यान में रखते हुए “खाओसा” खास आइटम लाया है। इसमें घी की मिठाइयों के साथ ही तिल और गुड़ से निर्मित खास गज्जक की वृहद रेंज भी यहां मिलेगी। हर आइटम की गुणवत्ता का खास ख्याल रखा गया है।

खंडेलवाल मिष्ठान के निदेशक योगेश रावत के अनुसार सर्दी के मौसम को देखते हुए ग्राहकों की पसंद का खास ध्यान रखा जा रहा है। इसलिए यहां पर देशी घी से निर्मित पनीर घेवर, रबड़ी घेवर, देशी घी से निर्मित केशर फीणी, मीनी फीणी, गाजर हलवा, दाल का हलवा, गौंद पाक, पाइनेपल हलवा के साथ ही मैथी लड्डू, गौंद के लड्डू, उड़द के लड्डू, सौंठ के लड्डू खासतौर पर मौसम को ध्यान में रखकर तैयार किए गए है। यह खाने में जितने स्वादिष्ट है, स्वास्थ्य के लिए भी उतने ही फायदेमंद है।

विशेष गज्जक और तिल पपड़ी

मौसम का मेवा कही जाने वाली गज्जक और तिल पपड़ी की कई तरह की वैराइटीज खाओसा में उपलब्ध है। योगेश रावत ने बताया कि तिल, देशी घी और गुड़ से निर्मित गज्जक कई तरह के फ्लेवर में उपलब्ध है। वहीं गुड़ और मूंगफली से निर्मित विशेष तरह की खस्ता पपड़ी भी मौसम को देखते हुए तैयार की गई है। इसके साथ ही खाओसा ब्रांड में प्रीमियम क्वालिटी की कुकीज की वृहद रेंज है।

शुगर फ्री मिठाइयां और मलाई के आइटम

खाओसा ने इस बार शुगर फ्री की तरह की मिठाइयां अपने ग्राहकों के लिए तैयार की है। वहीं मलाई रोल, मलाई पान और मलाई के कई तरह के विशेष आइटम और बंगाली मिठाइयां शादी-ब्याह के सीजन को देखते हुए तैयार किए है। जो वाजिब दामों पर उपलब्ध है। साथ ही गिफ्ट आइटमों की एक से बढ़कर एक रेंज मिलेगी।

#Kaant K. Sharma / Bhawani Joshi www.newsfastweb.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here