सार्वजनिक माफी मांगे केजरीवाल – केंद्रीय मंत्री मेघवाल

0
149

अमृतसर में आंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किए जाने के मामले पर केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने केजरीवाल पर जमकर चलाए शब्दों के बाण

बीकानेर। भावना मेघवाल मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से आयोजित सामूहिक विवाह एवं प्रतिभा सम्मान समारोह में यहां आए केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने अरविंद केजरीवाल पर जमकर शब्दों के बाण चलाए। उन्होंने कहा कि केजरीवालजी को तो यमुना पर नहीं अमृतसर वाली घटना पर माफी मांगनी चाहिए।

उन्होंने आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि 26 जनवरी को हमारे कर्तव्य पथ पर झांकियां में संविधान का सम्मान किया जा रहा था। वहीं जहां केजरीवालजी की पार्टी का शासन है, वहां अमृतसर में बाबा साहब अंबेडकर की मूर्ति को तोड़ा जा रहा था, संविधान जलाया जा रहा था, केजरीवालजी को इसके लिए सार्वजनिक माफी मांगनी चाहिए और अगर वो संविधान का सम्मान नहीं कर सकते हैं तो उन्हें किसी भी पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं है।

वहीं उन्होंने मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा दिए हुए बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस और कांग्रेस के कुछ साथियों को हमारी भारतीय संस्कृति पर एक टीका टिप्पणी करने का कोई अधिकार थोड़ी मिल गया है। उन्हें ऐसा नहीं बोलना चाहिए, यह निंदनीय बयान है। भारतीय संस्कृति में इन नदियों को पवित्र माना है तो उसका कोई ना कोई आधार जरूर रहा होगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनने वाली है।

#Kaant k. Sharma / Bhawani Joshi www.newsfastweb.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here